ADVERTISEMENTREMOVE AD

PoK पर पाकिस्तान नहीं, आतंकवादियों का कब्जा- जनरल बिपिन रावत

जनरल बिपिन रावत ने पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान को जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बताया है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. आर्मी चीफ ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके को पाकिस्तान नहीं, बल्कि आतंकवादी कंट्रोल करते हैं.

बिपिन रावत ने कहा, "पीओके पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. पीओके को पाकिस्तान कंट्रोल नहीं करता है, इसे आतंकवादी कंट्रोल करते हैं. पीओके असल में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की ओर से कंट्रोल किया जाने वाला हिस्सा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं विश्वास दिलाता हूं कि दुनिया में मौजूद सबसे अच्छी राइफल, अमेरिका से सिग सॉयर इस साल के अंत तक पैदल सेना के सैनिकों के लिए उपलब्ध होगी.
बिपिन रावत, आर्मी चीफ

जम्मू-कश्मीर में Pok, गिलगित-बाल्टिस्तान भी शामिल

जनरल बिपिन रावत ने पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान को जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बताया है. उन्होंने कहा, 'जब हम जम्मू और कश्मीर की बात करते हैं, तो जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य में पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान भी शामिल हैं.'

आर्मी चीफ ने आगे कहा, पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान एक अधिकृत क्षेत्र बन गया है. एक ऐसा क्षेत्र जिसपर हमारे पश्चिमी पड़ोसी ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×