जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी पर फ्लाइट में कमेंट करने के मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा को इंडिगो और एयर इंडिया के बाद अब स्पाइसजेट ने भी बैन कर दिया है. इस विवाद के बाद तमाम नेताओं के साथ पार्टिी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक सभी के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
इंडिगो ने फ्लाइट में कामरा के बर्ताव को अस्वीकार्य बताते हुए लिखा कि उन्हें 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. वहीं एयर इंडिया ने भी कुणाल कामरा को सस्पेंड कर दिया है. वही स्पाइसजेट ने अगले आदेश तक कामरा पर बैन लगाने का फैसला किया है.
कुणाल के सपोर्ट में आर्टिकल 15 के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि कुणाल कामरा की इस हरकत को 'सामान्य परिस्थितियों में' हास्यास्पद माना जाएगा, लेकिन ये समय अलग है.
“बेशक कुणाल ने जो किया वह सामान्य परिस्थितियों में हास्यास्पद है. लेकिन ये कोई सामान्य समय नहीं हैं. ये वो समय है जब एक केंद्रीय मंत्री सभी एयरलाइंस को एक स्टैंड अप कॉमेडियन पर बैन लगाने का निर्देश देते हैं, क्योंकि उसने अफवाह फैलाने वाले का पर्दाफाश किया. इन हालातों को देखते हुए खुद को सही साबित करने की कोशिश न करें.
वहीं, कांग्रेस के सीनियर लीडर शशि थरूर ने कहा,‘
‘सच्चाई तो यह है कि इस वक्त किसी ने उसे, उसी की दवा का स्वाद चखाया है.‘ये वह शब्द हैं जिनका इस्तेमाल वो अपने निर्दोष पीड़ितों को धमकाने के लिए करते हैं अंतर केवल इतना है कि वह यह सब इतने धमकी भरे अंदाज में, परेशान करने के अंदाज में और तेज आवाज में करते हैं, जितना कुणाल कामरा अपने वीडियो में नहीं करते.’
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने प्रज्ञा ठाकुर का वाडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, जब आप ये बात कर ही रहे हो तो मेरा ये सवाल है कि, एक फ्लाइट को सिर्फ इसलिए रोका गया कि एक महिला नेता ने कहा था कि फर्स्ट क्लास में सफर करना मेरा अधिकार है तो उस वक्त उसे क्यों नो फ्लाई लिस्ट में नहीं डाला गया. क्या किसी के पास इस बात की कोई जानकारी है.
इंडिगो द्वारा कामरा को बैन करने पर स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, "कुणाल कामरा आप इस विनाशकारी विस्फोट से कैसे बचेंगे?
हंसल मेहता ने भी ट्वीट कर अपनी राय रखी है. उन्होंने लिखा, मिला जुला एहसास है, कुणाल ने अर्नब को लेकर जो कुछ भी फ्लाइट में कहा मुझे अच्छा नहीं लगा. इस तरह का मजाक सही नहीं है लेकिन जो एयरलाइनों द्वारा (सरकार के आशीर्वाद के साथ) किया गया है वो भी सही नहीं है.
एयर इंडिया ने भी किया था सस्पेंड
एयर इंडिया ने भी कुणाल कामरा को सस्पेंड कर दिया था. एयर इंडिया ने ट्विटर पर लिखा कि फ्लाइट में पैसेंजर्स के ऐसे बर्ताव को बढ़ावा न मिले, इसलिए कुणाल कामरा को अगले नोटिस तक एयर इंडिया में सफर करने से सस्पेंड किया जा रहा है.
कामरा ने दिया जवाब
इंडिगो के प्रतिबंध लगाने के बाद कुणाल कामरा ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘मोदी जी एयर इंडिया को हमेशा के लिए सस्पेंड कर सकते हैं.’
जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी पर कामरा ने किया था कटाक्ष
कुणाल कामरा ने ट्विटर पर अर्नब गोस्वामी को लेकर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो के साथ एक दूसरे ट्वीट में लिखा था, 'फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी से मिला और उन्हें जर्नलिज्म पर बातें कही. वो बस मुझे लगातार मानसिक तौर पर अस्थिर बताते रहे और फिर थोड़ी देर बाद सीट पर वापस आने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था.' वीडियो में कामरा ने कहा कि ऐसा उन्होंने रोहित वेमुला के लिए किया था.
यह भी पढ़ें: इंडिगो के बाद, एयर इंडिया ने भी किया कुणाल कामरा को सस्पेंड
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)