ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिगो के बाद, एयर इंडिया ने भी किया कुणाल कामरा को सस्पेंड

कुणाल कामरा ने अर्नब गोस्वामी को लेकर एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी को लेकर वीडियो वायरल होने के बाद, इंडिगो ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. कामरा ने 28 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो इंडिगो फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी पर लगातार कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने ट्वीट में इंडिगो ने फ्लाइट में कामरा के बर्ताव को अस्वीकार्य बताते हुए लिखा कि उन्हें 6 महीने के लिए सस्पेंड किया जा रहा है. साथ ही, इंडिगो ने अपने पैसेंजर्स से फ्लाइट में व्यक्तिगत झगड़ों में पड़ने से बचने की सलाह दी.

उड्डयन मंत्री बोले- दूसरी एयरलाइंस भी लगाए बैन

वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इंडिगो के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि फ्लाइट के अंदर अशांति फैलाने की मंशा से किया गया आक्रामक बर्ताव पूरी तरह से अस्वीकार्य है और ये पैसेंजर्स की सुरक्षा को खतरे में डालता है. उन्होंने कहा, 'दूसरी एयरलाइंस को ऐसे लोगों पर समान प्रतिबंध लगाने की सलाह देने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचता.'

एयर इंडिया ने भी किया सस्पेंड

हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट के बाद, एयर इंडिया ने भी कुणाल कामरा को सस्पेंड कर दिया है. एयर इंडिया ने ट्विटर पर लिखा कि फ्लाइट में पैसेंजर्स के ऐसे बर्ताव को बढ़ावा न मिले, इसलिए कुणाल कामरा को अगले नोटिस तक एयर इंडिया में सफर करने से सस्पेंड किया जा रहा है.

कामरा ने दिया जवाब

इंडिगो के प्रतिबंध लगाने के बाद कुणाल कामरा ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘मोदी जी एयर इंडिया को हमेशा के लिए सस्पेंड कर सकते हैं.’

जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी पर कामरा ने किया था कटाक्ष

कुणाल कामरा ने ट्विटर पर अर्नब गोस्वामी को लेकर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो के साथ एक दूसरे ट्वीट में लिखा था, 'फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी से मिला और उन्हें जर्नलिज्म पर बातें कही. वो बस मुझे लगातार मानसिक तौर पर अस्थिर बताते रहे और फिर थोड़ी देर बाद सीट पर वापस आने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था.' वीडियो में कामरा ने कहा कि ऐसा उन्होंने रोहित वेमुला के लिए किया.

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला ने 17 जनवरी 2016 को आत्महत्या कर ली थी. अपने सुसाइड नोट में उसने अपने साथ भेदभाव होने की बात बताई थी.

वीडियो पोस्ट करने के बाद, कुणाल ने एक बयान भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अपने बर्ताव को लेकर शर्मिंदा नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत या आपराधिक किया है.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×