कर्नाटक (Karnataka) की हासन सीट (Hassan) से बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है, जिसके बाद JDS ने उन्हें निलंबित कर दिया है. वर्तमान में सांसद प्रज्वल राज्य की जेडीएस पार्टी के संरक्षक और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं. इस मामले में प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है.
लेकिन ये पूरा मामला सामने कैसे आया? वीडियो कैसे लीक हुआ? क्या बीजेपी नेता ने लीक किया?
पेन ड्राइव
प्रज्वल रेवन्ना फिलहाल जर्मनी में है. 26 अप्रैल को हुई वोटिंग से एक दिन पहले कथित तौर पर हासन में सैकड़ों पेन ड्राइव के जरिए आपत्तिजनक वीडियो शेयर किए गए थे. यह भी दावा किया जा रहा है कि ये 2,900 से अधिक वीडियो हैं, जिसे कथित तौर पर प्रज्वल ने खुद रिकॉर्ड किया है.
ये वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. राज्य महिला आयोग ने राज्य पुलिस प्रमुख और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लिखे गए पत्र के बाद सरकार ने पेन ड्राइव पर संज्ञान लिया है.
1 जून 2023
इससे पहले 1 जून 2023 को ऐसे वीडियोज को फर्जी बताते हुए प्रज्वल ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था. इसी वक्त पहली बार इन वीडियोज की सार्वजनिक रूप से चर्चा हुई थी. प्रज्वल ने 86 मीडिया कंपनी और तीन निजी लोगों के खिलाफ बेंगलुरु सिविल कोर्ट में केस दायर किया था.
उन्होंने मीडिया के खिलाफ मुकदमे में ऐसी खबरों के प्रसार पर रोक लगाने के आदेश की मांग की थी. आधार दिया कि "उनके खिलाफ ऐसी फर्जी खबरें, तस्वीरें/वीडियो प्रसारित करने, प्रकाशित करने का खतरा है."
मुकदमे में दर्ज तीन लोगों में से एक प्रज्वल का पूर्व ड्राइवर था, जिसने कई सालों तक काम करने के बाद मार्च 2023 में नौकरी छोड़ दी थी.
ऐसी अटकलें हैं कि कथित तौर पर प्रज्वल के परिवार के करीब ड्राइवर की पहुंच उसके मोबाइल तक थी. 2023 में जब ड्राइवर और प्रज्वल के बीच अनबन हो गई थी.
दिसंबर 2023 में, ड्राइवर ने हासन में पुलिस से शिकायत की थी कि 13 एकड़ जमीन देने के लिए सहमत नहीं होने पर प्रज्वल और उसकी मां ने उसका और उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया था.
जनवरी 2024
दूसरी बार इन वीडियोज का सार्वजनिक रूप से जिक्र जनवरी 2024 में हासन में एक वकील और स्थानीय बीजेपी नेता- जी देवराजे गौड़ा द्वारा किया गया था. तब इनकी याचिका के कारण कर्नाटक हाई कोर्ट ने 2023 में प्रज्वल को सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया था. हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी थी.
देवराजे ने 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में होलेनारासिपुरा से भी चुनाव लड़ा था और प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना से हार गए थे.
देवराजे ने दावा किया कि दिसंबर 2023 में रेवन्ना के खिलाफ जब मुकादमा दायर किया था तब प्रज्वल के पूर्व ड्राइवर ने उन्हें वीडियोज दिए थे.
वीडियो लीक
30 अप्रैल को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, ड्राइवर कार्तिक ने कहा कि उन्होंने वीडियो केवल बीजेपी नेता - जी देवराजे गौड़ा को दिए थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि गौड़ा ने 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों में होलेनरासीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हार गए थे.
कार्तिक ने कहा कि, "मैंने गौड़ा को यह कहते सुना कि मैंने वीडियो वाली पेन ड्राइव कांग्रेस नेताओं को दे दी है. यह झूठ है. मैंने उनसे संपर्क किया था क्योंकि वह पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार थे. मैंने सोचा था कि मुझे उनसे न्याय मिलेगा. मैंने ऐसा नहीं किया. क्योंकि कांग्रेस पहले जेडीएस के साथ गठबंधन में थी. मैं इसीलिए बीजेपी नेता के पास गया, लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया."
वहीं बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि कार्तिक को हासन में रेवन्ना के कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी श्रेयस पटेल के साथ कई बार देखा गया है.
पीटीआई की रिपोर्ट में गौड़ा के हवाले से कहा गया, "अगर इससे किसी को फायदा हो रहा था, तो वह कांग्रेस थी. केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए, कांग्रेस उम्मीदवार (श्रेयस पटेल) ने वीडियो में देखी गई महिलाओं की विनम्रता को गिरवी रख दिया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)