ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रज्वल रेवन्ना ने यौन शोषण के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, पुलिस से 7 दिन का समय मांगा

Prajwal Revanna ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सच्चाई जल्द आएगी सामने'

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Prajwal Revanna Sexual Abuse Case: यौन शौषण के आरोपों में फंसे जेडीएस से निकाले गए सांसद प्रज्वल रेवन्ना की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. कर्नाटक की हासन सीट से सांसद और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते, प्रज्वल ने अपने X हैंडल पर लिखा है कि सत्य जल्द सामने आएगा. प्रज्वल ने पुलिस से पेश होने के लिए 7 दिन का समय मांगा और कहा कि वो इस समय बेंगलुरु में नहीं है. प्रज्वल कथित तौर पर मामला सामने आने के साथ देश छोड़कर जर्मनी भाग गए.

दूसरी तरफ इस केस में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को खत लिखकर प्रज्वल रेवन्ना को जारी राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध किया है. कर्नाटक सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सच्चाई जल्द आएगी सामने': प्रज्वल

प्रज्वल ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर लिखा, "चूंकि में पूछताछ के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के माध्यम से सीआईडी. बेंगलुरु को सूचित कर दिया है. सच्चाई जल्द ही सामने आएगी,''

प्रज्वल ने एसआईटी नोटिस पर अपने वकील का जवाब भी शेयर किया. उन्होंने भारत लौटने और जांच टीम के सामने पेश होने के लिए सात दिन का समय मांगा है.

CM सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को लिखा लेटर

कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने गंभीर आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा पर अपने पोते को देश से भागने में मदद करने का आरोप लगाया. उन्होंने JDS की सहयोगी बीजेपी पर रेवन्ना को वीजा दिलाने का भी आरोप लगाया.

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को खत लिखकर अनुरोध किया है कि वे विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को प्रज्वल रेवन्ना को जारी किए गए राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने और कानून का सामना करने के लिए उनकी वापसी सुनिश्चित करने का निर्देश दें.

बता दें, प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है, जिसके बाद JDS ने उन्हें निलंबित कर दिया है. इस मामले में प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×