ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा के सीएम रेस में सबसे आगे चल रहे प्रमोद सावंत कौन हैं?

कांग्रेस राज्य में अभी सबसे बड़ी पार्टी है. 40 सदस्यीय विधानसभा में उसके पास 14 विधायक हैं जबकि BJP के पास 12 विधायक

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की मौत के बाद गोवा के अगले मुख्यमंत्री के संभावित नामों की लिस्ट में विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत का नाम सबसे आगे चल रहा है. मुख्यमंत्री पद को लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में गोवा की सहयोगी दलों के साथ बैठकों का दौर जारी है. आज रात नाम का ऐलान हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करोड़पति प्रमोद सावंत से जुड़ी कुछ खास बातें

इससे पहले पहले प्रमोद सावंत से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं.

24 जुलाई साल 1973 में पैदा हुए सावंत पेशे से आयुर्वेद के डॉक्टर रहे हैं. उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत, गोवा की बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष हैं. सावंत सादगी के मामले में पार्रिकर से अलग हैं. जहां पर्रिकर के पास एक इनोवा कार थी और स्कूटर था. वहीं सावंत के काफिले में पांच कार हैं. सावंत उत्तरी गोवा स्थित सैनक्वलिम विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक है, और फिलहाल विधानसभा में स्पीकर हैं.

क्या है गोवा विधानसभा की स्थिति?

कांग्रेस राज्य में अभी सबसे बड़ी पार्टी है. 40 सदस्यीय विधानसभा में उसके पास 14 विधायक हैं जबकि बीजेपी के पास 12 विधायक हैं. बीजेपी अपनी सहयोगी दलों गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन और तीन निर्दलीय विधायकों को सीएम पद के लिए मनाने में जुटी है. 18 मार्च की सुबह से ही मुख्यमंत्री पद के लिए विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और एमजीपी के प्रमुख सुदीन धवलीकर के नाम चर्चा में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×