ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रणब मुखर्जी की चौथी किताब, राष्ट्रपति भवन के दिनों की बताएगी बात

उनकी किताब में अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने से लेकर नोटबंदी तक के तमाम विषय शामिल होंगे.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस साल दिसंबर में राजनीतिक संस्मरणों पर आधारित अपनी चौथी किताब लेकर आ रहे हैं. ये किताब राष्ट्रपति भवन में उनके कार्यकाल के दिनों के बारे में है.

इस किताब में अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने, नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक और एनडीए सरकार के साथ उनके संबंध जैसे मुद्दे शामिल होंगे. प्रणब मुखर्जी की चौथी किताब ‘द प्रेजिडेंशल ईयर्स' रूपा पब्लिकेशन से छपने जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूपा प्रकाशन ने मंगलवार को कहा कि ‘द प्रेजिडेंशल ईयर्स' नाम की ये किताब पूर्व राष्ट्रपति कार्यकाल को विस्तार से बयां करेगी. यह यूनिक पाठकों को राष्ट्रपति भवन की कार्यप्रणाली और सुर्खियां बनने वाले मुद्दों की भीतरी कहानी विस्तार से बताएगी.

किताब में शामिल दूसरे विषयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रणब मुखर्जी के संबंध, विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका की कार्यप्रणाली जैसे मुद्दे हैं.

‘’पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ एक बार फिर काम कर मुझे खुशी महसूस हो रही है. इस तरह के प्रेरणास्रोत राजनेता के काम को प्रकाशित कर हम गर्व महसूस करते हैं और उनके असाधारण करियर में इस काम को अगले चरण में ले जाने को उत्सुक हैं.’’
कपिश मेहरा, प्रबंध निदेशक, रूपा पब्लिकेशंस इंडिया

'द प्रेजिडेंशल ईयर्स' प्रणब मुखर्जी की राजनीतिक सफर की चौथी किताब है. उनकी बाकी की तीन किताबों में 'द ड्रामैटिक डिकेड', 'द टर्बुलेंट ईयर्स' और 'द कोअलिशन ईयर्स' शामिल हैं. मुखर्जी की चौथी किताब 'द प्रेजिडेंशल ईयर्स' का विमोचन उनके जन्मदिन (11 दिसंबर) पर होगा.

ये भी पढ़ें- प्रणब मुखर्जी के RSS दौर पर बोले आडवाणी- ये इतिहास की बड़ी घटना

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×