ADVERTISEMENTREMOVE AD

Prayagraj Violence: एक और आरोपी शाह आलम के घर लगा अवैध निर्माण का नोटिस

Prayagraj Violence: आरोपी मोहम्मद शाह आलम AIMIM में जिलाध्यक्ष के पद पर हैं और मकान उनके भाई के नाम पर है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रयागराज(Prayagraj) में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा से जुड़ी नई खबर सामने आई है. अब इस मामल में हिंसा के आरोपी मोहम्मद शाह आलम घर पर पीडीए ने कारण बताओ नोटिस लगाया है. पीडीए ने नोटिस में नक्शा स्वीकृत कराए बिना निर्माण करने का आरोप लगाया है, जिसमें पीडीए ने आरोपी शाह आलम को 29 जून को 11 बजे तक का पक्ष रखने का समय दिया है. अगर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने की बात कही गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपी मोहम्मद शाह आलम का दो मंजिला मकान करोड़ों की लागत से बना है. मोहम्मद शाह आलम का मकान करेली के जे के आशियाना कॉलोनी में है. जहां मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद का ध्वस्त मकान है. मकान मोहम्मद शाह आलम के भाई मकसूद अहमद के नाम पर है. आरोपी शाह आलम ओवैसी की पार्टी AIMIM में जिलाध्यक्ष के पद पर है. शाह आलम के खिलाफ खुल्दाबाद थाने में नामजद एफआईआर दर्ज है.

पुलिस ने पहले ही पॉलिटिकल कनेक्शन वाले 4 लोगों के खिलाफ जारी कराया है एनबीडब्ल्यू. वहीं नोटिस में कहा गया है कि अगर कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर पीडीए ध्वस्तीकरण की कर कार्रवाई कर सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×