10 जून को यूपी के प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जावेद मोहम्मद के घर पर बुलडोजर चलवा दिया. बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान को लेकर 10 जून को यूपी के कई शहरों में पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं. सबसे ज्यादा बवाल प्रयागराज में देखने को मिला, जहां डीएम समेत कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए.
जावेद मोहम्मद कौन है?
जावेद मोहम्मद को जावेद अहमद पंप के नाम से जाना जाता है. जावेद प्रयागराज के करेली में रहता है. जावेद को प्रयागराज का कथिक सोशल मीडिया एक्टिविस्ट कहा जाता है. इसके नाम में पंप के जुड़ने की वजह है. बताया जाता है कि जब जावेद एक टुल्लू पंप पर काम करता था, तो यहीं से इसके नाम में पंप जुड़ गया. धीरे-धीरे ये इसकी पहचान बन गया. जावेद, पंप वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया का प्रदेश महासचिव है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जावेद मोहम्मद की पत्नी और बेटी से भी पूछताछ की जा सकती है.
जावेद ने फेसबुक पोस्ट में आपसी सौहार्द की बात की थी
जावेद मोहम्मद की 21 मई को की गई फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें जावेद ने कहा था कि..
मंडल आयुक्त के साथ कई मामलों को लेकर बैठक की. यातायात, ज्ञानवापी और आपसी सौहार्द पर मेरी तरफ से सुझाव था कि 1991 में बने कानून प्लेस ऑफ वरशिप पर अदालत और सरकार अमल करेगी तो ज्ञानवापी और मथुरा में कुछ भी गलत नहीं होगा. देश में अमन -चैन कायम रहेगा. इस मौके पर जावेद ने एक किताब का भा जिक्र किया जिसका नाम था इस्लाम आंतक या आदर्श.
आज जावेद मोहम्मद के घर चला बुलडोजर
उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर हुए आंदोलन और हिंसा की घटनाओं के बाद अब प्रशासन की कार्रवाई जोरों पर है. रविवार को प्रयागराज में हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद के घर पर बुलडोजर चला.
पुलिस का आरोप है कि पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ प्रयागराज में भड़की हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता जावेद मोहम्मद ही है. प्रयागराज के SSP अजय कुमार ने शनिवार को मीडिया को बताया था कि जावेद हिंसा के "मुख्य साजिशकर्ताओं" में से एक था.
अब तक पुलिस का क्या एक्शन ?
उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन और हिंसा के सिलसिले में राज्य के विभिन्न जिलों से 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने यह जानकारी दी है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि 91 प्रयागराज में और 71 सहारनपुर में और 51 हाथरस में गिरफ्तार किए गए हैं. अबतक 13 FIR दर्ज की जा चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)