हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Prayagraj Violence:हिंसा का मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद कौन है?अब बुलडोजर का एक्शन

Javed Mohammad को जावेद अहमद पंप के नाम से जाना जाता है. वह प्रयागराज के करेली में रहता है.

Published
भारत
2 min read
Prayagraj Violence:हिंसा का मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद कौन है?अब बुलडोजर का एक्शन
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

10 जून को यूपी के प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जावेद मोहम्मद के घर पर बुलडोजर चलवा दिया. बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान को लेकर 10 जून को यूपी के कई शहरों में पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं. सबसे ज्यादा बवाल प्रयागराज में देखने को मिला, जहां डीएम समेत कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जावेद  मोहम्मद कौन है?

जावेद मोहम्मद को जावेद अहमद पंप के नाम से जाना जाता है. जावेद प्रयागराज के करेली में रहता है. जावेद को प्रयागराज का कथिक सोशल मीडिया एक्टिविस्ट कहा जाता है. इसके नाम में पंप के जुड़ने की वजह है. बताया जाता है कि जब जावेद एक टुल्लू पंप पर काम करता था, तो यहीं से इसके नाम में पंप जुड़ गया. धीरे-धीरे ये इसकी पहचान बन गया. जावेद, पंप वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया का प्रदेश महासचिव है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जावेद मोहम्मद की पत्नी और बेटी से भी पूछताछ की जा सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जावेद ने फेसबुक पोस्ट में आपसी सौहार्द की बात की थी

जावेद मोहम्मद की 21 मई को की गई फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें जावेद ने कहा था कि..

मंडल आयुक्त के साथ कई मामलों को लेकर बैठक की. यातायात, ज्ञानवापी और आपसी सौहार्द पर मेरी तरफ से सुझाव था कि 1991 में बने कानून प्लेस ऑफ वरशिप पर अदालत और सरकार अमल करेगी तो ज्ञानवापी और मथुरा में कुछ भी गलत नहीं होगा. देश में अमन -चैन कायम रहेगा. इस मौके पर जावेद ने एक किताब का भा जिक्र किया जिसका नाम था इस्लाम आंतक या आदर्श.
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=4562870303814288&id=100002740908697
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज जावेद मोहम्मद के घर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर हुए आंदोलन और हिंसा की घटनाओं के बाद अब प्रशासन की कार्रवाई जोरों पर है. रविवार को प्रयागराज में हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद के घर पर बुलडोजर चला.

पुलिस का आरोप है कि पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ प्रयागराज में भड़की हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता जावेद मोहम्मद ही है. प्रयागराज के SSP अजय कुमार ने शनिवार को मीडिया को बताया था कि जावेद हिंसा के "मुख्य साजिशकर्ताओं" में से एक था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तक पुलिस का क्या एक्शन ? 

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन और हिंसा के सिलसिले में राज्य के विभिन्न जिलों से 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने यह जानकारी दी है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि 91 प्रयागराज में और 71 सहारनपुर में और 51 हाथरस में गिरफ्तार किए गए हैं. अबतक 13 FIR दर्ज की जा चुकी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×