ADVERTISEMENTREMOVE AD

Prayagraj पुलिस ने जिसे बताया हिंसा का आरोपी, अवैध निर्माण बताकर उसका घर ढहाया

Prophet Remarks Row: पुलिस ने Nupur Sharma के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा का मुख्य आरोपी Javed Mohammad को बताया है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरप्रदेश में बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान को लेकर हुए आंदोलन और हिंसा की घटनाओं के बाद अब प्रशासन की कार्रवाई जोरों पर है. शनिवार, 11 जून को सूबे के सहारनपुर जिले में हिंसा के 2 आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला. वहीं इसके एक दिन बाद रविवार को प्रयागराज में हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद (Javed Mohammed) के घर पर बुलडोजर चला.

पुलिस का आरोप है कि पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ प्रयागराज में भड़की हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता जावेद मोहम्मद ही है. प्रयागराज के SSP अजय कुमार ने शनिवार को मीडिया को बताया था कि जावेद हिंसा के "मुख्य साजिशकर्ताओं" में से एक था.

मीडिया से बात करते हुए SSP अजय कुमार ने बताया कि आरोपी के घर से 12 बोर का अवैध तमंचा, 315 बोर का तमंचा और कई कारतूस बरामद हुए हैं. साथ ही ऐसे डॉक्यूमेंट बरामद किए जाने का दावा भी है, इसमें न्यायपालिका पर कथित तौर पर 'तल्ख टिप्पणी' की गयी है.

जावेद मोहम्मद के घर के बाहर लगाया नोटिस, कुछ ही घंटे में चला बुलडोजर

प्रशासन ने जावेद मोहम्मद के मकान के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर अवैध निर्माण का दावा करते हुए मकान के बाहर नोटिस लगाया और कुछ ही घंटों बाद घर पर नगरपालिका का बुलडोजर चल गया.

देर रात जावेद मोहम्मद के घर के बाहर लगाए गए नोटिस में प्रशासन ने दावा किया कि इससे पहले मई में भी जावेद मोहम्मद को आदेश भेजा गया था जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था.

नोटिस के अनुसार जावेद मोहम्मद को यह आदेश दिया गया था कि वो 9 जून तक मकान में हुए अवैध निर्माण को हटा दें, और ऐसा नहीं करने पर 12 जून को सुबह 11 बजे तक माकन खाली करने का आखिरी नोटिस भेजा गया.

प्रयागराज से इस कार्रवाई के सामने आये वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस कर्मी और नगर निगम की टीम जावेद मोहम्मद के घर के अंदर है जहां सामान बिखरे दिखे. बाद में कुछ फर्नीचर को नगरपालिका की टीमों द्वारा बाहर लाया गया और मकान पर बुलडोजर चला.

यूपी में अबतक 300 से अधिक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन और हिंसा के सिलसिले में राज्य के विभिन्न जिलों से 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने यह जानकारी दी है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से 91 प्रयागराज में और 71 सहारनपुर में और 51 हाथरस में गिरफ्तार किए गए हैं. जून 10 को हुई इस हिंसा में यूपी के तकरीबन 9 जिले प्रभावित हुए थे. पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आंदोलनकारियों को पहचाने के साथ-साथ उनकी धरपकड़ के लिए कार्यवाही तेज कर दी है. अबतक 13 FIR दर्ज किए जा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×