ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात का एजेंडा तय नहीं

ये है अनौपचारिक बैठक का मकसद

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के सोची शहर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी सोमवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. ऐसा पहली बार होगा जब दोनों देशों के नेता बिना किसी एजेंडे के मुलाकात करेंगे, हालांकि इस बैठक में कई बड़े मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस की यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी प्रस्तावित बातचीत से भारत और रूस के बीच रणनीतिक भागीदारी को और अधिक मजबूती मिलेगी.

मोदी ने रूस यात्रा पर रवाना होने से पहले एक साथ कई ट्वीट किए. ट्विटर के जरिए पीएम ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनकी बातचीत द्विपक्षीय रिश्तों को नयी ऊंचाई पर ले जाएगी. पहले रूसी भाषा और फिर अंग्रेजी में किये ट्वीट में उन्होंने कहा

‘मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार युक्त रणनीतिक भागीदारी और अधिक मजबूत होगी.’

दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर होगी बात

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने रूस के लोगों को शुभकामनाएं देते हुये लिखा, ‘‘मैं सोची के अपने दौरे और राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी मुलाकात के प्रति आशान्वित हूं. उनसे मिलना मेरे लिये हमेशा सुखदायी रहा है.''

रूस के सोची शहर में सोमवार को होने वाली दोनों नेताओं की अनौपचारिक शिखर बैठक में वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा ईरान के साथ परमाणु समझौते से अमेरिका के हटने पर विशेष रूप से चर्चा होगी.

0

ये है अनौपचारिक बैठक का मकसद

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मोदी और पुतिन के बीच ‘बिना किसी एजेंडे' की भी बातचीत होगी. लगभग चार से छह घंटों की इस मुलाकात में द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की संभावना बहुत कम है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत के मुद्दों में ईरान के साथ परमाणु समझौते से अमेरिका के हटने से भारत और रूस पर पड़ने वाले आर्थिक असर, सीरिया और अफगानिस्तान के हालात, आतंकवाद के खतरे तथा आगामी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) और ब्रिक्स सम्मेलन से संबंधित मामलों के शामिल होने की संभावना है.

इस बीच सूत्रों ने स्पष्ट किया कि भारत रूस के साथ अपने रक्षा सहयोग को निर्देशित करने की किसी अन्य देश को इजाजत कभी नहीं देगा. पुतिन और मोदी के बीच अनौपचारिक बैठक का मकसद दोनों देशों के बीच मैत्री और आपसी विश्वास का इस्तेमाल कर वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर के अहम मुद्दों पर आम राय कायम करना है. इस दौरान दोनों नेता भारत रूस असैन्य परमाणु सहयोग को अन्य देशों तक आगे बढ़ाने पर भी चर्चा कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×