ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल में तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे PM

सीएम ममता बनर्जी ने हालात का जायजा लेने की मांग की थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चक्रवाती तूफान अम्पन ने पश्चिम बंगाल में जो तबाही मचाई है, उसे देखने के लिए अब पीएम मोदी खुद जाएंगे. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम से प्रभावित इलाकों का दौरा करने की मांग की थी. जिसके बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल जाने का फैसला किया है. पीएम मोदी पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. सीएम ममता बनर्जी भी पीएम मोदी के साथ इस हवाई दौरे में शामिल हो सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया गया है कि पीएम मोदी शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे कोलकाता पहुंचेंगे. जिसके बाद सीएम ममता बनर्जी के साथ वो प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा शुरू करेंगे. पीएम मोदी हवाई दौरे के अलावा तूफान अम्पन की रिव्यू मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे. जिसमें राहत और लोगों के पुनर्वास को लेकर चर्चा होगी.

सीएम ममता ने की थी अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया था कि, अम्पन तूफान से पश्चिम बंगाल में अब तक कुल 72 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने मरने वालों के परिवार के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे का भी ऐलान किया. इसी दौरान ममता ने प्रधानमंत्री मोदी से राज्य का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेना की अपील की. उन्होंने कहा,

“मैंने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी थी. प्रधानमंत्री से राज्य का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने का अनुरोध करती हूं.”

प. बंगाल के प्रमुख सचिव ने बताया कि पांच लाख लोग जो शेल्टर होम में हैं उन्हें अभी भी शेल्टर में ही रहने की हिदायत दी गई है क्योंकि रास्तों में तारें, पेड़ गिरे हुए हैं और साथ ही उनके घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं इसके लिए उनका घर जाना सुरक्षित नहीं. तूफान ने कोलकाता में साढ़े छह घंटे तक कहर बरपाया और इस वजह से कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल हो गई. इसके अलावा ओडिशा में भी भारी नुकसान की खबर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×