ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैंडल मार्च में भड़कीं प्रियंका,कार्यकर्ताओं ने की थी धक्का-मुक्की

प्रियंका इससे काफी परेशान हो गईं और आखिर में सबको हटाने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को कड़ी फटकार लगाई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडिया गेट पर कांग्रेस के कैंडल मार्च के दौरान प्रियंका गांधी के साथ धक्का मुक्की की खबर है. इससे प्रियंका बेहद नाराज हो गईं और उन्होंने कार्यकर्ताओं पर नाराजगी जताते हुए कहा- ‘जो लोग यहां धक्का - मुक्की के लिए आए हैं , वे घर वापस जाएं. कृपया शांति बनाए रखें और खामोशी के साथ चलें.

कठुआ और उन्नाव में हुई रेप की घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस ने ये कैंडल मार्च निकाला था. इस कैंडल मार्च में प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ शामिल हुई थीं. प्रियंका को देखते ही पार्टी के कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए पास जाने लगे, जिस वजह से उनके साथ धक्का-मुक्की हुई. प्रियंका इससे काफी परेशान हो गईं और आखिर में सबको हटाने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को कड़ी फटकार लगाई.

इंडिया गेट पर इस कैंडल मार्च में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और छात्र शामिल हुए. इंडिया गेट पर इस मार्च में शामिल लोगों ने मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश एवं जम्मू - कश्मीर की सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही उन्होंने उन्नाव और कठुआ में बलात्कार के मामलों में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक लड़की ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह पर गैंगरेप का आरोप लगाया था, लेकिन लड़की की शिकायत के बाद भी विधायक के लिए खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही थी. यहां तक कि लड़की के पिता की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी.

गुरुवार को केंद्र सरकार ने इस केस की सीबीआई जांच को सौंपी. इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. सीबीआई ने लखनऊ में इस मामले में खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए हैं.

ये भी पढ़ें-

उन्नाव केसः आरोपी BJP विधायक को CBI ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

कठुआ: बच्ची को जिंदा रखा, ताकि उसके साथ आखिरी बार फिर रेप कर सके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×