ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ने पूछा-बिना FIR मुझे हिरासत में रखा,किसानों को कुचलने वाला बाहर क्यों?

कांग्रेस का आरोप, प्रियंका के कमरे के बाहर ड्रोन कैमरे से निगरानी

Updated
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पुलिस हिरासत में 28 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इसी बीच प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्विटर पर सवाल पूछा है. प्रियंका ने लिखा, "आपकी सरकार ने मुझे बिना किसी आदेश और एफआईआर के पिछले 28 घंटों से हिरासत में रखा है." प्रियंका गांधी ने एक वीडियो भी शेयर किया है और साथ में पूछा है कि अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ, क्यों?"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार, 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने जा रही गांधी को सोमवार, 4 अक्टूबर की सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस रखा गया है. गेस्ट हाउस के बाहर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रियंका गांधी जो वीडियो शेयर किया है उसे लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वो रविवार, 3 अक्टूबर की घटना का है, वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान हाथों में झंडे लिए आगे बढ़ रहे हैं और तभी एक जीप सायरन बजाते हुए पीछे से आती है और कई लोगों को रौंदते हुए आगे की तरफ चली जाती है. वीडियो में जीप के पीछे एक SUV भी नजर आ रही है. हालांकि अभी इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से रौंदने का आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष पर लग रहा है.

अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या का केस भी दर्ज कर लिया है और हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से मामले की जांच करवाने के लिए सरकार तैयार हो गई है. ये सब कुछ किसानों और पुलिस के बीच हुई बातचीत के बाद हुआ.

यूपी पुलिस ने विपक्षी नेताओं के लखीमपुर खीरी जाने से रोका

इस घटना के बाद विपक्षी नेताओं ने लखीमपुर खीरी जाकर किसानों से मिलने का ऐलान किया था. जिसके बाद पुलिस ने अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, जयंत चौधरी, संजय झा जैसे नेताओं को या तो हिरासत में ले लिया या नजरबंद कर दिया है.

लखीमपुरी खीरी हिंसा के बाद घटना स्थल पर जा रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में जिस कमरे में रखा था वहां झाड़ू लगाती हुई नजर आई थीं. प्रियंका ने हिरासत में सत्याग्रह शुरू किया है और कह रही हैं कि उनक एक ही मांग है किसानों से मिले बिना नहीं जाऊंगी.

प्रियंका गांधी रविवार की रात ही लखनऊ पहुंच गई थीं, और गाड़ी से वो रात में ही लखीमपुर खीरी जा रही थीं, तब ही रास्ते में उन्हें यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान प्रियंका ने पुलिस पर बदसुलुकी का भी आरोप लगाया है.

कांग्रेस का आरोप, प्रियंका के कमरे के बाहर ड्रोन कैमरे से निगरानी

कांग्रेस पार्टी ने एक वीडियो जारी किया है और उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी को जिस कमरे में हिरासत में रखा गया है, उसके बाहर ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है सरकार. कांग्रेस ने कहा बीजेपी सरकार का किसानों की आवाज को कुचलने का भरसक प्रयास जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×