कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. वाड्रा ने प्रियंका गांधी के बहाने देश में लड़कियों के साथ हो रहे अपराध का जिक्र करते हुए कहा है कि हमारे देश में महिलाएं खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करें?
रॉबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है-
ये प्रियंका, मेरे बच्चों या गांधी फैमिली की सुरक्षा का मामला नहीं है. ये हमारे देश के नागरिकों और खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा के बारे में हैं. कि वो इस देश में खुद को कितना सुरक्षित महसूस करती हैं. देश में सुरक्षा से समझौता किया जा रहा है. हमारे देश में लड़कियों के साथ रेप हो रहा है, हम कैसा समाज बना रहे हैं. देश के हर नागरिक की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. अगर हम अपने घर, अपने देश और सड़क पर सुरक्षित नहीं है तो हम कब और कहां सुरक्षित हैं.
इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने 1 दिसंबर को भी एक वीडियो शेयर कर सरकार से सवाल पूछा था कि हमारे देश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार क्या कर रही है.
प्रियंका गांधी की सुरक्षा में हुई थी चूक
प्रियंका गांधी को मिली एसपीजी सुरक्षा हटे अभी महीना भी नहीं बीता है, कि अब उनकी सुरक्षा में सेंध से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, बीते हफ्ते कुछ अज्ञात लोग प्रियंका गांधी के लोधी एस्टेट वाले आवास में घुस गए. बताया जा रहा है कि ये लोग बिना अपॉइंटमेंट के आवास में दाखिल हुए और प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की.
प्रियंका गांधी के दफ्तर ने आईजी सीआरपीएफ को लिखी एक चिट्ठी में सुरक्षा में ढील होने का ब्योरा दिया है. बता दें, एसपीजी सुरक्षा हटने के बाद से प्रियंका गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ संभाल रही है.
ये भी पढ़ें- प्रियंका की सुरक्षा में चूक,CRPF निगरानी के बाद भी घर में घुसे लोग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)