ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर पर प्रियंका- क्या RSS के विचारों का सम्मान नहीं करते मोदी?

प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर तंज कसा है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तंज कसा है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ''RSS ने एक ट्वीट में कहा था कि 'समाज में सभी मुद्दों' का समाधान सौहार्दपूर्ण बातचीत से होना चाहिए. मुझे लगता है कि मोदीजी और उनकी सरकार या तो अब RSS के विचारों का सम्मान नहीं करते या फिर वे नहीं मानते कि जम्मू-कश्मीर में कोई 'मुद्दा' है.''

बता दें कि आरक्षण को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान पर विवाद होने के बाद RSS ने ट्वीट कर सफाई दी थी. इस ट्टीट में कहा गया था, ''सरसंघचालक मोहन भागवत के दिल्ली में एक कार्यक्रम में दिए गए भाषण के एक हिस्से पर अनावश्यक विवाद खड़ा किया जा रहा है. समाज में सद्भभावना पूर्वक परस्पर बातचीत के आधार पर सब प्रश्नों के समाधान का महत्व बताते हुए उन्होंने आरक्षण जैसे संवेदनशील विषय पर विचार करने का आह्वान किया.''

दरअसल भागवत ने रविवार को कहा था कि जो आरक्षण के पक्ष में हैं और जो इसके खिलाफ हैं, उन लोगों के बीच इस पर सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत होनी चाहिए. 

RSS प्रमुख भागवत ने कहा था कि उन्होंने पहले भी आरक्षण पर बात की थी लेकिन इससे काफी हंगामा मचा और पूरी चर्चा वास्तविक मुद्दे से भटक गई. उन्होंने कहा कि आरक्षण का पक्ष लेने वालों को उन लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए बोलना चाहिए जो इसके खिलाफ हैं और इसी तरह से इसका विरोध करने वालों को इसका समर्थन करने वालों के हितों को ध्यान में रखते हुए बोलना चाहिए. इसके अलावा भागवत ने कहा था कि आरक्षण पर चर्चा हर बार तीखी हो जाती है जबकि इस दृष्टिकोण पर समाज के अलग-अलग वर्गों में सामंजस्य जरूरी है.

ये भी देखें: मैं रिपोर्टर हूं, कश्मीर में लोगों ने मुझे दुत्कारा,ये किसकी गलती?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×