ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशील चंद्रा कौन हैं? जो बनने वाले हैं देश के मुख्य चुनाव आयुक्त 

सुशील चंद्रा भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 1980 बैच के अधिकारी हैं

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा देश के अगले मुख्य चुनाव बनेंगे. वो 13 अप्रैल को मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभालेंगे. परंपरा के मुताबिक, सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त को ही अगला मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया जाता है. चंद्रा निर्वाचन सदन में CEC सुनील अरोड़ा की जगह लेंगे. चुनाव आयुक्त नियुक्त होने से पहले सुशील चंद्रा सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के चेयरमैन थे. उनका यह कार्यकाल 14 मई 2022 तक रहेगा. चंद्रा को 14 फरवरी 2019 को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन है सुशील चंद्रा?

सुशील चंद्रा भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 1980 बैच के अधिकारी हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में सेवाएं दी हैं. भारत निर्वाचन आयोग में शामिल होने से पहले चंद्रा ने वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष का पद संभाला था. चंद्रा ऐसे दूसरे आईआरएस और गैर आईएएस अधिकारी हैं, जो टी.एस.कृष्णमूर्ति के बाद चुनाव आयुक्त बने हैं.

2019 लोकसभा चुनाव से पहले ही सुशील चंद्रा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल 14 मई 2022 को खत्म होगा. चंद्रा के मुख्य चुनाव आयुक्त रहते हुए चुनाव आयोग गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में चुनाव कराएगा. गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में खत्म हो रहा है.

ये भी पढ़ें- सुशील चंद्रा होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त: रिपोर्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×