हाल ही में बीजेपी (BJP) प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के द्वारा इस्लामिक पैगंबर मुहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी के बारे में एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने बात की. उन्होंने एनडीटीवी के एक इंटरव्यू में सलमान, शाहरूख और आमिर खान पर जोर देते हुए बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया. नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि देश के सबसे बड़े सितारों के पास बोलने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ सकता है. उन्होंने पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर भी बात की.
एक टीवी चैनल पर चल रही डिबेट के दौरान में पैगंबर मुहम्मद साहब के बारे में बीजेपी प्रवक्ता के द्वारा की गई टिप्पणी के बाद मध्य पूर्व के कई देशों द्वारा ऑफिशियल तौर पर चिंता जताई गई. इसके बाद पार्टी के द्वारा विवादति नेताओं को निलंबति किया गया.
बीजेपी ने उन्हें एक 'फ्रिंज एलिमेंट' बताते हुए उनकी टिप्पणियों से दूरी बना ली और कहा कि उनके शब्द पार्टी के विचारों को नहीं दर्शाते हैं.
‘उनके पास खोने के लिए बहुत कुछ है’
नसीरुद्दीन शाह ने तीनों खान पर बात करते हुए कहा कि मैं उनके बारे में नहीं बोल सकता, मैं उस स्थिति में नहीं हूं जिसमें वे हैं. मैं सोचता हूं कि उन्हें लगता है कि वे बहुत अधिक जोखिम उठा रहे होंगे लेकिन फिर मुझे नहीं पता कि वे इसके बारे में खुद को कैसे समझाते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि वे ऐसी स्थिति में हैं, जहां उनके पास खोने के लिए बहुत कुछ है.
नसीरुद्दीन ने शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस का जिक्र करते हुए कहा...
शाहरुख खान के साथ जो हुआ और जिस शान के साथ उन्होंने इसका सामना किया वह काबिले तारीफ था. यह एक 'विच-हंट' के अलावा और कुछ भी नहीं था. उन्होंने अपना मुंह बंद रखा है, उन्होंने केवल टीएमसी का समर्थन किया और ममता बनर्जी की तारीफ की. सोनू सूद के घर छापा पड़ा...जो कोई भी बयान देता है उसे प्रतिक्रिया मिलती है, शायद मैं अगला हूं... मुझें नहीं पता, हालांकि उन्हें कुछ नहीं मिलेगा.
आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पिछले साल गोवा जाने वाले एक क्रूज शिप पर ड्रग्स के भंडाफोड़ में गिरफ्तार किया था और बाद में जमानत मिलने से पहले कई हफ्तों के लिए जेल भेज दिया गया था. आर्यन और पांच अन्य को एनसीबी ने हाल ही में अपने आरोप पत्र में 'पर्याप्त सबूतों की कमी' की वजह से क्लीन चिट दे दी.
नसीरुद्दीन शाह ने उन अभिनेताओं और फिल्म डायरेक्टरों के बारे में भी बात की, जो राष्ट्रवाद से भरे माने जाने वाले प्रोजेक्ट्स में शामिल हो रहे हैं. अक्षय कुमार के हालिया प्रदर्शन और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि
वे जीत की तरफ रहना चाहते हैं. नसीरुद्दीन शाह ने द कश्मीर फाइल्स को 'कश्मीरी हिंदुओं की पीड़ा का लगभग काल्पनिक संस्करण' कहा और कहा कि सरकार इसे बढ़ावा दे रही है.
उन्होंने कहा कि, विवेक अग्निहोत्री के साथ समान रूप से विवादास्पद लेकिन बहुत कम सफल द ताशकंद फाइल्स पर काम किया. उन्होंने आने वाले दिनों में 'छद्म-देशभक्ति फिल्मों' में बढ़ोतरी होने की भविष्यवाणी की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)