दिल्ली में एक छात्रा पर सीमन वाले गुब्बारे फेंकने के बाद गुरुवार को कॉलेज छात्राओं और शिक्षकों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इनकी मांग है कि ऐसी गंदी हरकतें करने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज की एक छात्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि अज्ञात लोगों के एक समूह ने उसके ऊपर ‘सीमन से भरा’ गुब्बारा फेंका गया था.
सोशल मीडिया पर शेयर की घटना
पूर्वोत्तर की रहने वाली लड़की ने 24 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘मैं अमर कॉलोनी मार्केट में अपने एक मित्र के साथ एक कैफे में लंच के लिए गई थी. जब मैं रिक्शे में बैठकर वापस आ रही थी तो कुछ लोग आए और मेरी तरफ किसी लिक्विड से भरा गुब्बारा फेंक दिया जो टकराया और फट गया. इसमें भरे लिक्विड के अंश मेरी ड्रेस पर फैल गए.”
उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी काली लैगिंग पर सफेद निशान पड़ गए...मैं अनुमान नहीं लगा सकी कि असल में यह क्या था. जब मैं हॉस्टल पहुंची तो मैंने अपनी एक अन्य दोस्त से सीमन से भरे गुब्बारे फेंके जाने की बात करते सुना. इसके बाद मुझे अंदाजा हुआ कि मेरे साथ क्या हुआ.”
इसके बाद पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि वह लड़की से संपर्क करने की कोशिश कर रही है जिससे जांच शुरू हो सके.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश उपचुनाव: कांग्रेस को चेतावनी, ओवरकॉन्फिडेंस ले डूबेगा
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)