ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा आतंकी हमला: NIA ने एक और आरोपी बिलाल को किया गिरफ्तार

पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर किया था हमला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले को लेकर एक और गिरफ्तारी हुई है. इस मामले को लेकर लगातार पिछले कई महीनों से एएनआई जांच कर रही है. अब इस आतंकी घटना को लेकर एनआईए ने बिलाल अहमद नाम के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एएनआई इस आतंकी घटना को लेकर कश्मीर में आतंकियों से जुड़े तार खोजने में जुटी है. इसमें एनआई को कामयाबी भी हासिल हुई. अब तक एजेंसी ने इस नई गिरफ्तारी को मिलाकर कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी का इस आतंकी घटना में अहम रोल बताया जा रहा है. आईईडी की सप्लाई से लेकर केमिकल तक आतंकियों को पहुंचाने के काम को ऐसे ही लोगों ने अंजाम दिया.

फिर आतंकी हमले की साजिश

पुलवामा में एक और आतंकी हमले की साजिश को हाल ही में भारतीय सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था. सेना और सीआरपीएफ की मुस्तैदी से ये बड़ी साजिश नाकाम रही. पुलवामा पुलिस को खबर मिली थी कि एक कार में IED रखा है, जिसके बाद नाका लगाकर तलाशी अभियान तेज किया गया. एक नाके पर आईईडी वाली कार पुलिस को दिखी और इसे चलाने वाला आतंकी फरार हो गया. जब पुलिस ने कार में देखा तो 40 से 45 किलो विस्फोटक रखा था. कार के अंदर एक नीले ड्रम में विस्फोटक को छिपाकर रखा गया था.

बता दें कि पुलवामा में पिछले साल 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. एक विस्फोटक भरी कार को काफिले के बीच लाकर उड़ा दिया गया. जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. 

कुछ ही दिनों पहले बताया गया था कि भारतीय सुरक्षाबलों पर पुलवामा में एक बार फिर आतंकी हमले के मास्टरमाइंड की पहचान वैश्विक आतंकी मौलाना मसूद अजहर के रिश्तेदार के तौर पर हुई है. बताया गया कि मसूद के इसी रिश्तेदार ने कार में आईईडी प्लांट किया था. इसका नाम मोहम्मद इस्माइल अल्वी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×