पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM) पद की शपथ लेने के दूसरे दिन ही भगवंत मान (Bhagwant Mann) एक्शन में आ गए हैं. गुरुवार को सीएम भगवंत मान ने एक बड़ा ऐलान किया है कि 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. पंजाब के लोग अब WhatsApp के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे.
भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अपने ट्वीट कहा कि, "भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर, हम एंटी करप्शन हेल्पलाइन नम्बर जारी करेंगे. वो मेरा पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा. अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे, उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा."
इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, "पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा."
"मिलकर सिस्टम को बदलेंगे'
वहीं एक वीडियो संदेश में भगवंत मान ने कहा कि, "अधिकारियों और पुलिसवालों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपको ऊपर से कोई फोन नहीं आएगा. हम मिलकर इस सिस्टम को बदलेंगे."
इस बीच, मान ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों के साथ पहली बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से लोक सेवक के तौर पर काम करने के निर्देश भी दिए.
इससे पहले मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट कर कहा था कि, "पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फैसला लिया जाएगा." उन्होंने ये भी कहा था कि, "पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा."
केजरीवाल ने दी बधाई
पंजाब सीएम के बड़े ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर पंजाब के लोगों को बधाई दी और इस फैसले को ऐतिहासिक बताया.
उन्होंने कहा कि, "पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी सरकार का फैसला ऐतिहासिक है. पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई. अब पंजाब में रिश्वतखोरी नहीं चलेगी."
सिद्धू ने भी तारीफ की
वहीं इस ऐलान के बाद पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भी भगवंत मान की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, "सबसे खुशनसीब आदमी वह है जिससे कोई उम्मीद नहीं करता. उम्मीदों के पहाड़ा के साथ भगवंत मान पंजाब में माफिया विरोधी नए युग की शुरुआत कर रहे हैं. उम्मीद है कि वो पंजाब को जनहितैषी नीतियों के साथ पुनरुद्धार के रास्ते पर वापस ले जाएंगे."
नवजोत सिंह सिद्धू के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है. जनता से लेकर राजनीतिक पंडित अलग-अलग कयास लगाने में जुटे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)