ADVERTISEMENTREMOVE AD

Punjab: भगवंत मान बने पंजाब के नए सीएम, मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

भगवंत मान का शपथ ग्रहण समारोह पंजाब के नवांशहर में भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में हुआ.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM) पद की शपथ ले ली है. यह शपथ ग्रहण समारोह पंजाब के नवांशहर में भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में हुआ. मान को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शपथ दिलाई.

इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत.आप के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद मान ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने राज्य के सभी निवासियों के साथ मुख्यमंत्री के रूप में भी शपथ ली है. आप सभी मुख्यमंत्री होंगे, मान शाम को पदभार ग्रहण करेंगे, जबकि नवनिर्वाचित विधायकों को गुरुवार को राज्य की राजधानी में होने वाले एक दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान शपथ दिलाई जाएगी।

करीब 4 लाख से अधिक दर्शकों की भीड़ के बीच भगत सिंह के इस गांव में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 48 साल के कॉमेडियन मान, कांग्रेस के चरणजीत चन्नी की जगह मुख्यमंत्री बने हैं, जो करीब चार दशकों में पंजाब के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बन गए हैं.

शपथ से पहले भगवंत मान ने कहा कि सूरज की सुनहरी किरण एक नई सुबह लेकर आई है. देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के इस गांव में पद की शपथ लेने से ठीक पहले एक ट्वीट में मान ने हिंदी और पंजाबी में ट्वीट करते हुए कहा,

बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए पूरा पंजाब आज खटकर कलां में शपथ लेगा. मान करीब चार दशकों में 48 साल की उम्र में राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री बन जाएंगे.

वहीं समारोह में शामिल हो रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मान को उनकी सफलता पर बधाई दी और लोगों को राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करने के लिए आमंत्रित किया.

उन्होंने ट्वीट किया-

पंजाब के लिए आज का दिन बड़ा है. नई उम्मीद की इस सुनहरी सुबह में आज पूरा पंजाब एक साथ आकर एक समृद्ध पंजाब बनाने का संकल्प लेगा.

पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिला बहुमत

पंजाब चुनाव के नतीजों में इस बार कांग्रेस को बुरी तरह मात देते हुए आम आदमी पार्टी आगे निकल गई और पंजाब ने उसे बहुमत दिया है. आप को पंजाब की 117 सीटों में से कुल 92 सीटें मिली थीं. कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई. वहीं बीजेपी को दो और अकाली दल को तीन सीटों के साथ संतोष करना पड़ा.

भगवंत मान नं धुरी सीट से चुनाव लड़ा और भारी वोटों से जीत गए. पंजाब में इस बार आप की लहर थी जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह और मजीठिया जैसे कई और दिग्गज नेता हार गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×