ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP, महाराष्ट्र के बाद पंजाब के किसानों ने किया आंदोलन का ऐलान

किसानों ने 12 जून से राज्य भर में प्रदर्शन करने का फैसला किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में किसानों के प्रदर्शन के बीच पंजाब के किसानों ने भी 12 जून से राज्य भर में प्रदर्शन करने का फैसला किया है. किसानों की मांग है कि पंजाब में भी किसानों के कर्ज माफी किए जाए और स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशें लागू की जाए.

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के महासचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि सभी किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर 12 जून से डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस के बाहर धरना देने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कृषि कर्ज माफ करने, नीलामी खत्म करने और फसलों के लिए पूरी कीमत देने का वादा किया था.
खेती को लाभकारी बनाने के लिए ये कदम उठाना जरूरी है. हम चाहते हैं कि राज्य सरकार जल्द से जल्द कर्ज माफी की घोषणा करें.
सुखदेव सिंह, महासचिव, बीकेयू 

पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कृषि कर्ज की रकम का आकलन करने और माफ करने के तरीकों का सुझाव देने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है.

सुखदेव ने कहा, ‘‘हम यह भी चाहते हैं कि राज्य कर्ज के बोझ के कारण आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को दस लाख रुपये मुआवजे की राशि तय करे.''

किसानों संगठनों ने घोषणा की है कि मंदसौर जिले में किसानों ने जो मध्य प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है, उसे लेकर भी 12 जून को जिला प्रशासनों के जरिए केंद्र को ज्ञापन सौंपेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×