ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब में नई सरकार का गठन, गौशालाओं की मुफ्त बिजली व्यवस्था खत्म

पंजाब गौसेवा आयोग और बीजेपी ने राज्य सरकार से गौशालाओं में बिजली के कनेक्शन बहाल करवाने का आग्रह किया है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब की पिछली अकाली बीजेपी सरकार ने सभी गौशालाओं में मुफ्त बिजली की व्यवस्था शुरू की थी. लेकिन नई सरकार के गठन के बाद यह व्यवस्था खत्म हो गई है. अब गौशालाओं को बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं और कई स्थानों पर पैसे न मिलने के कारण बिजली के कनेक्शन भी काट दिये गए हैं.

दूसरी ओर, राज्य सरकार के बिजली मंत्री ने ऐसी किसी बात की जानकारी होने से इंकार किया है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार से गौशालाओं में बिजली के कनेक्शन बहाल कराने और बिजली मुफ्त देने की पिछली सरकार की व्यवस्था को जारी रखने का आग्रह किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब गौसेवा आयोग के चेयरमैन कीमती लाल भगत ने कहा-

कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार से मेरा आग्रह है कि गाय की सुरक्षा और सेवा के लिए राज्य की गौशालाओं में मुफ्त बिजली की व्यवस्था बहाल की जाए. कैप्टन के पिता और पूर्वजों ने ही गौ सेवा के लिए न केवल जमीन दी थी बल्कि पैसा भी देते थे.

कीमती ने बताया, राज्य में कुल 472 गौशालाएं हैं जिनमें प्रदेश की पिछली गठबंधन सरकार ने मुफ्त बिजली की व्यवस्था की थी. अब लगभग आधी गौशालाओं में बिजली के बिल भेज दिए गए हैं और पांच की बिजली काट दी गयी है.

दूसरी ओर राज्य सरकार के बिजली मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और बगैर जानकारी के वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते.

(इनपुट भाषा से)

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×