हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीप सिद्धूः पंजाबी एक्टर, किसान आंदोलन और लालकिला हिंसा, विवादों में रहा नाम

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार 15 फरवरी को सड़के हादसे में मौत हो गई

Published
भारत
2 min read
दीप सिद्धूः पंजाबी एक्टर, किसान आंदोलन और लालकिला हिंसा, विवादों में रहा नाम
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू(Deep Sidhu) की मंगलवार 15 फरवरी को सड़के हादसे में मौत हो गई.बताया गया कि उनकी कार का कुंडली-मानेसर हाईवे पर एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. जिसके कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के मुक्तसर से रखते हैं ताल्लुक

दीप सिद्धू का जन्म पंजाब के मुक्तसर में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूलिंग के बाद कानूनी पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की तरफ रुख किया और कई अवॉर्ड अपने नाम किए. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया. पंजाबी फिल्म ‘जोरा दास नुम्बरिया’ में उन्होंने एक गैंगस्टर का रोल निभाया था, जिसके बाद वो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में पहचाने जाने लगे.

उन्होंने डिज्नी, सोनी पिक्चर्स और अन्य हॉलीवुड स्टूडियो का प्रबंधन किया. फिर वह साढ़े तीन साल के लिए बालाजी टेलीफिल्म्स के कानूनी प्रमुख बने. इस दौरान एकता कपूर ने उन्हें एक्टिंग करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन में लाल किले पर झंडा फहराने पर चर्चा में आए

एक्टर दीप सिद्धू सिर्फ पंजाबी कलाकार और एक्टर के तौर पर ही नहीं जाने जाते हैं, बल्कि उन्हें किसान आंदोलन को लेकर भी जाना गया. यह वही दीप सिद्धू हैं जिन पर 26 जनवरी 2021 को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर सिखों का परंपरागत केसरिया झंडा फहराने का आरोप लगा था. बाद में दीप सिद्धू का इस पूरे मामले में नाम सामने आया. उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें उन पर आरोप लगा कि उन्होंने युवाओं को भड़काने की कोशिश की थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें इस मामले में दो बार गिरफ्तार भी किया था.

राजनीति में भी सक्रिय रहते थे

एक्टर दीप सिद्धू ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीति में प्रवेश किया और गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल के लिए प्रचार किया था. सिद्धू सनी देओल के करीबी भी माने जाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×