ADVERTISEMENTREMOVE AD

Purvanchal Expressway Air Show: 19 महीने बाद एक्सप्रेसवे पर फिर गरजे सुखोई-मिराज

वायु सेना के अधिकारी एक्सप्रेस-वे पर तैयार हवाई पट्टी पर विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ का रिहर्सल कर रहें हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 24 जून को लड़ाकू विमान सुखोई और मिराज उड़ान भर रहे हैं. यह एयर शो 4 घंटे तक चलेगा. इसके लिए वायुसेना के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. सुखोई और मिराज एक्सप्रेस-वे पर अरवल कीरी करवट स्थित हवाई पट्टी पर एयर शो कर रहें हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें, गुरुवार, 22 जून को DM जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा और सेना के अधिकारियों ने अरवल किरी करवट गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी का निरीक्षण किया था.

डीएम के मुताबिक रनवे पर जो एयर शो होना है, उसकी तैयारी UPDA ने पूरी कर ली है. अगर मौसम ठीक नहीं रहा तो एयर शो 25 जून को होगा. इसके लिए सरकार की ओर से आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. डीएम ने बताया कि...

"24 जून को वायु सेना के अधिकारी एक्सप्रेस-वे पर तैयार हवाई पट्टी पर विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ का रिहर्सल करेंगे. इस अभ्यास को लेकर सेना से जुड़े अधिकारी हवाई पट्टी पर पहुंच गए हैं. सारंगपुर स्थित सरकारी ITI में सेना के अधिकारियों ने अपना बेस बना लिया है. जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम संजीव कुमार यादव सेना के अधिकारियों के साथ के साथ कॉर्डिनेट कर रहें हैं."
DM जसजीत कौर

एयर शो के चलते बंद रहेगा ट्रैफिक

लखनाऊ की तरफ से गाजीपुर जाने वाली गाड़ियां को 122 किलोमीटर के बाद एक्सप्रेस-वे से रोड डाइवर्जन करना होगा. गाजीपुर से लखनाऊ आने वाले वाहनों को 136 माइल स्टोन से उतर कर रास्ता बदलना होगा. ये एयर शो 4 घंटे तक चलेगा.

19 महीने पहले भी एक्सप्रेसवे पर एयर शो कर चुकी है वायु सेना

यूपी चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर 2021 को अरवल किरी करवत गांव के पास बनी हवाई पट्टी पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था. लॉन्चिंग के मौके पर वायुसेना के सुखोई, जगुआर और मिराज जैसे लड़ाकू विमानों ने हवाई पट्टी पर करीब एक घंटे तक आसमान में करतब दिखाए. पीएम मोदी खुद वायुसेना के हरक्यूलिस जहाज से हवाई पट्टी पर उतरे थे.

लखनऊ से गाजीपुर तक 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की लागत 22.494 करोड़ रुपये आयी थी. इसका निर्माण अक्टूबर 2018 से शुरू हुआ था, जो सितंबर 2021 में पूरा हो गया था.

हवाई पट्टी की मरम्मत का काम 11 जून से चल रहा था. काम पूरा होने के बाद UPDA ने सेना को हवाई पट्टी सौप दी हैं. 25 जून के बाद ये 5 किमी. का स्टेर्च आम यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×