ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q-बुलेट: संसद का मानसून सत्र आज से, 3 अमेरिकी पुलिसवालों की हत्या

शांति वार्ता को तैयार अलगाववादियों ने भारत के सामने रखी 4 बातें, टीम इंडिया के इंग्लैंड के साथ सीरीज की हुई घोषणा

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संसद का मानूसत्र सत्र आज से, GST बिल पर लगी निगाहें

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने वाला है. सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर GST बिल है. सरकार पूरी कोशिश करेगी की इस बिल को पास कराए और सबकी निगाहें भी इसी पर टिकी हैं.

इस बिल को लेकर सरकार विपक्ष को मनाने की पूरी कोशिश कर रही है. वहीं विपक्ष के तेवर भी इसे लेकर नरम पड़ते दिख रहे हैं. और सरकार को उम्मीद है कि राज्य सभा से यह बिल पास हो जाएगा.

शांति वार्ता को तैयार  अलगाववादियों ने भारत  के सामने रखी 4 बातें, टीम इंडिया के इंग्लैंड के साथ सीरीज की हुई घोषणा
मानसून में सरकार के एजेंडे पर सबसे ऊपर जीएसटी बिल है (फोटो: PTI)

लेकिन अरुणाचल प्रदेश और कश्मीर के मुद्दे पर शोर शराबा तय माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि शहडोल के बीजेपी सांसद दलपत सिंह के निधन के चलते आज लोकसभा में उन्हें श्रद्धांजली देकर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शांति वार्ता को तैयार कश्मीरी अलगाववादी, भारत सरकार के सामने रखी 4 बातें

कश्मीर के अलवगाववादी नेताओं ने घाटी में अमन के लिए एक 4 सूत्रीय फॉर्मूला पेश किया है. और कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निगरानी में वे भारत के साथ बातचीत को तैयार हैं. रविवार को अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और राज्य प्रमुखों को संबोधित अपने खत के जरिए अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने 4-सूत्रीय शांति प्रस्ताव रखा और उसके लिए समर्थन मांगा.

शांति वार्ता को तैयार  अलगाववादियों ने भारत  के सामने रखी 4 बातें, टीम इंडिया के इंग्लैंड के साथ सीरीज की हुई घोषणा
सरकार फिलहाल कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान या किसी भी अलगाववादी से बातचीत से इनकार कर रही है. (फोटो: रॉयटर्स)

गिलानी ने अपने खत में ये 4 बातें कहीं:

  • भारत सरकार कश्मीर की विवादित स्थिति और यहां के लोगों के आत्मनिर्णय के हक की बात माने.
  • आबादी वाले इलाकों से सेना हटाई जाए और गलती करने वाले सैनिकों को सुरक्षा देने वाला कानून खत्म किया जाए.
  • राजनैतिक कैदियों को रिहा किया जाए. नजरबंदी खत्म की जाए और आजादी के हक में बोलने वालों को राजनीति में जगह दी जाए.
  • संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थाओं के लोगों को कश्मीर आने की इजाजत दी जाए.


इस बीच भारत सरकार ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान या किसी भी अलगाववादी से बातचीत से इनकार किया है.

(खबर के इनपुट्स BBC से)

0

अमेरिका में गोलीबारी, 3 पुलिस कर्मियों की मौत, ओबामा ने की घटना की निंदा

शांति वार्ता को तैयार  अलगाववादियों ने भारत  के सामने रखी 4 बातें, टीम इंडिया के इंग्लैंड के साथ सीरीज की हुई घोषणा
गोलीबारी में 3 पुलिस कर्मियों की मौत के साथ 3 पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं. (फोटो: Reuters)

अमेरिका के लुईज़ियाना राज्य में रविवार को हुई गोलीबारी में 3 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. इस गोलीबारी में तीन और अधिकारियों के घायल होने की भी खबर है, जिसमें से एक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.

इस घटना में गोली चलाने वाले शख्स की भी मौत हो चुकी है. हमलावर की पहचान अमेरिकी नेवी के ही एक्स-मरीन के तौर पर की गई है, जो बीते दिनों अमेरिका के कई इलाकों में हुई नस्लभेदी हिंसा से काफी आहत था.

पहले शक जताया जा रहा था कि इस घटना को कई हमलावरों ने अंजाम दिया होगा, लेकिन बाद में पुलिस ने बाताया के केवल एक ही शख्स शामिल था.

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस हमले का कायराना करार दिया है. वहीं राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डॉनल्ड ट्रम्प ने इस घटना पर शोक जताते हुए इस घटना के लिए अमेरीकी नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया की इंग्लैंड के साथ सीरीज की घोषणा, नवंबर से होगी शुरूआत

शांति वार्ता को तैयार  अलगाववादियों ने भारत  के सामने रखी 4 बातें, टीम इंडिया के इंग्लैंड के साथ सीरीज की हुई घोषणा
इंग्लैंड के साथ सीरीज की घोषणा हो गई लेकिन अभी टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है (फोटो: PTI)

टीम इंडिया की इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलने के घोषणा कर दी गई है. यह सीरीज नवंबर में खेली जाएगी. इस सीरीज के तहत पांच टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे. सीरीज के लिए इंग्लैंड भारत आएगा. यह सीरीज नवंबर से शुरू होकर 1 फरवरी तक चलेगी.

इस सीरीज को लेकर इंडियन टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के साथ बतौर खिलाड़ी कई सीरीज खेली हैं. यह पहला मौका है जब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एक कोच के तौर पर टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं.

विराट भी इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के साथ यह मैच कम्पटीशन भरे होंगे. फिलहाल टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नया नियम: बोर्डिंग से मना करने पर एयरलाइन कंपनी को देना होगा 20,000 तक हर्जाना

शांति वार्ता को तैयार  अलगाववादियों ने भारत  के सामने रखी 4 बातें, टीम इंडिया के इंग्लैंड के साथ सीरीज की हुई घोषणा
सांकेतिक फोटो (फोटो: PTI)

सीट से ज्यादा बुकिंग करने और इसके बाद बोर्डिंग से मना करने वाली एयरलाइन कंपनियों पर डीजीसीए ने नकेल कसने की कोशिश की है. डीजीसीए ने ऐसा करने पर एयरलाइन कंपनी पर 20,000 रुपये तक का हर्जाना देने की बात कही है.

पहले यह लिमिट 4,000 हजार रुपये थी. लेकिन अगस्त से लागू होने जा रहे नए सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट्स (CAR) नियमों के मुताबिक, यदि एयरलाइन बोर्डिंग से मना करने के बाद एक घंटे के अंदर दूसरी उड़ान में पैसेंजर को सीट मुहैया करा देती है, तो उसे कोई हर्जाना नहीं देना होगा. साथ ही 2 से 24 घंटे तक की देरी की स्थिति में पैसेंजर्स को खाना और रिफ्रेशमेंट देने की जिम्मेदारी एयरलाइन की तय की गई है. इससे ज्यादा देरी होने पर उनके ठहरने की व्यवस्था भी एयरलाइन कंपनी को करनी होगी.

(खबर सोर्स: दैनिक भास्कर)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×