ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: एक होंगे शशिकला-पन्नीर गुट?, दिल्ली में आज नहीं मिलेगी कैब

आज की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. तमिलनाडु: फिर से एक हो सकते हैं शशिकला और पन्नीरसेलवम गुट

तमिलनाडु की राजनीती में फिर एक बार हलचल देखने को मिल रही है. देर रात एआईएडीएमके पार्टी के 25 विधायकों ने चेन्नई में एक बैठक की. इस बार यह बैठक शशिकला और पन्नीरसेल्वम गुटों के दोबारा विलय को लेकर हुई.

बता दें कि सोमवार शाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने दोनों गुटों में विलय होने के संकेत दिए थे. पन्नीरसेल्वम के बयान के बाद ही तमिलनाडु सरकार के मंत्री और शशिकला गुट के डी जयकुमार ने पन्नीरसेल्वम के बयान पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई थी.

डी जयकुमार ने कहा कि "हम इसका स्वागत करते हैं और इस बारे में बातचीत आगे भी जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व की समस्या खत्म हो गई और अब सब मिलकर काम करेंगे.”

दरअसल, AIADMK पार्टी में दावेदारी को लेकर ओ पन्‍नीरसेल्‍वम और वीके शशिकला गुट आमने-सामने हैं. सरकार में मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि हमने बैठक में पूर्व सीएम पनीरसेल्वम के विलय वाले बयान पर चर्चा की. हम इसका स्वागत करते हैं और इस बारे में बातचीत आगे भी जारी रखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. दिल्ली-एनसीआर में आज ओला-उबर की हड़ताल


दिल्ली और एनसीआर में यात्रियों को आज टैक्सी बुक करने में परेशानी हो सकती है. क्योंकि ओला-उबर जैसी ऐप आधारित कैब के ड्राइवरों ने ‘निम्न किराये' के खिलाफ एक दिन की हड़ताल करने की धमकी दी है.

ये ड्राइवरों की हड़ताल का दूसरा दौर है. वो फरवरी में भी हड़ताल पर चले गए थे, जो 13 दिनों तक चली थी और इससे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

3. आईपीएल : वार्नर, भुवनेश्वर ने हैदराबाद को दिलाई शानदार जीत

कप्तान डेविड वार्नर की शानदार अर्धशतकीय पारी और भुवनेश्वर कुमार कीजबरदस्त गेंदबाजी के दम पर मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच रनों से हरा दिया.

हैदराबाद ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए पंजाब के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन मनन वोहरा (95) की बेहतरीन पारी के बावजूद भी पंजाब लक्ष्य से पांच रन दूर रह गई. पंजाब की टीम 19.4 ओवरों में 154 रन बनाकर आउट हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. युसूफ पठान और मनीष पांडे ने कोलकता को दोबारा बनाया नंबर वन

मनीष पांडे, 69 रन, नॉट आउट और यूसुफ पठान (59) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को आईपीएल-10 के 18वें मैच में मेजबान दिल्ली डेयरडेविल्स को चार विकेट से हरा दिया.

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 169 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था जिसे मेहमान टीम ने एक गेंद पहले ही छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर आ गई है.

आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे. अमित मिश्रा ने पहली गेंद खाली निकाली और दूसरी गेंद पर क्रिस वोक्स (3) को स्टम्पिंग कराया. अगली गेंद पर सुनील नरेन ने एक रन लिया और पांडे को स्ट्राइक दी. पांडे ने चौथी गेंद पर छक्का मारा और फिर पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर टीम की जीत दिलाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. यूजीसी अधिसूचना पर जेएनयू को हाई कोर्ट का नोटिस

एमिफल और पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले के मामले पर हाईकोर्ट ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को नोटिस जारी किया है.

ये नोटिस छात्रों की अपील पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया है कि यूजीसी की ओर से पांच मई, 2016 को जारी किए गए नए दिशा-निर्देश उनके भविष्य को अधर में डालने वाले हैं. इससे स्टूडेंट्स को रिसर्च के लिए प्राध्यापक ही नहीं मिल पाएंगे.

यूजीसी ने अधिसूचना जारी कर यूनिवर्सिटी को दिशा-निर्देश दिए हैं कि एक प्राध्यापक के अधीन एम. फिल के लिए स्टूडेंट्स की सीमा तीन और पीएच.डी. के लिए स्टूडेंट्स की सीमा आठ निर्धारित की है.

कोर्ट ने मामले पर जेएनयू से 28 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. अप्रैल में ही 46 डिग्री के पार पहुंचा पारा, मई में क्या होगा?

उत्तरभारत के ज्यादातर इलाकों में पारा लगभग 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. वहीं राजस्थान में भीषण गर्मी और लू की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 46. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं चूरु में 46 डिग्री सेल्सियस और बीकानेर में 45 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजधानी दिल्ली में पारा 40 डिग्री से थोड़ा-सा नीचे रहा है। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×