ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: CAA पर पटना में हंगामा,ऐश्वर्या ने सास राबड़ी पर लगाए आरोप 

नागरिकता कानून के खिलाफ पटना में हंगामा

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागरिकता कानून के खिलाफ पटना में हंगामा

बिहार की राजधानी में रविवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में जमकर हंगामा बरपा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कारगिल चौक पर स्थित पुलिस पोस्ट में आग लगा दी. बाद में बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि रविवार को एनआरसी और सीएए के विरोध में निकाला गया जुलूस अशोक राजपथ से कारगिल चौक की ओर जा रहा था, उसी दौरान कारगिल चौक पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया.

उन्होंने बताया कि इस दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पोस्ट में आग लगा दी और वहां खड़े वाहनों में भी आग लगा दी, जिनमें मीडियाकर्मियों के चार वाहन भी शामिल थे.

“उपद्रवियों द्वारा वहां खड़े एक वज्र वाहन में तोड़-फोड़ की गई. उग्र भीड़ के द्वारा पथराव किए जाने से लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मियों को चोट पहुंची है.”
कुमार रवि, डीएम 

कुमार रवि ने बताया कि पुलिस द्वारा उग्र भीड़ पर काबू पाने के लिए तीन राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े गए तथा अतिरिक्त पुलिस बल के माध्यम से भीड़ को तितर-बितर किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐश्वर्या ने राबड़ी पर लगाया घर से निकालने का आरोप

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार का विवाद रविवार को एक बार फिर सामने आया.लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी सास राबड़ी देवी पर मारपीट कर घर से 'घसीटकर' निकालने का आरोप लगाया है. यह मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है. बता दें तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन है.

पटना में राबड़ी आवास से कथित तौर पर निकाले जाने के बाद ऐश्वर्या ने पत्रकारों को रविवार की शाम बताया कि उनकी सास ने उनके बाल खींचे और जमकर पिटाई की. इसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी की मदद से उसे घसीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया.

“राबड़ी देवी के परिवार ने सबूत मिटाने के लिए मेरा मोबाइल फोन भी छीन लिया और सारा सामान रखकर मुझे घर से निकाल दिया.”
ऐश्वर्या 

तेजस्वी के विषय में पूछे जाने पर ऐश्वर्या ने कहा, "तेजस्वी भी कुछ नहीं करेगा. कुछ नहीं होने वाला है. उसे अगर करना होता तो करता नहीं क्या! केवल ये लोग यादव, यादव करते हैं. मैं यादव नहीं हूं क्या? मेरे दादा ने लालू यादव को बनाया है. उनकी पोती के साथ ये लोग ऐसा कर रहे हैं."

ऐश्वर्या के पिता पूर्व मंत्री चंद्रिका राय भी आक्रोशित नजर आए. उन्होंने कहा कि अब लालू परिवार को 'एक्सपोज' किया जाएगा. उन्होंने इस मामले में राजनीतिक लड़ाई लड़ने की बात करते हुए कहा कि जो लोग अपने घर में महिला की इज्जत नहीं कर सकते, वे अन्य लोगों की क्या इज्जत करेंगे?

0

बिहार के रोहतास जिले में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म

बिहार में रोहतास जिले के राजपुर थाना अंतर्गत एक गांव में शौच करने घर से बाहर गई एक दलित किशोरी के साथ रविवार को चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.

विक्रमगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजकुमार ने बताया कि तीन आरोपियों जाफर खां, शरबूख खां और फारूक खां को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा चौथे आरोपी आज़ाद खां की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

दर्ज मामले के अनुसार पीड़िता अपनी दादी के साथ शौच करने जा रही थी कि इसी दौरान आरोपी किशोरी को पकड़कर एक घर में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया .

मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे राजकुमार ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए विक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना में दुष्कर्म पीड़िता के लिए सड़क पर उतरे छात्र, तीसरा आरोपी गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना में एक कॉलेज की छात्रा के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में दूसरे दिन शनिवार को भी पटना विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र फिर से सड़क पर उतरे. इस बीच पुलिस ने मामले के एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी छात्र अशोक राजपथ की सड़क पर बैठ गए और उन्होंने मानव श्रंखला बनाकर प्रदर्शन किया. इस बीच, पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश से मुलाकात की.


पटना विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया. पुलिस को इन प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.


इस बीच नीतीश कुमार से पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित छात्र नेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रशांत किशोर नीतीश से मिले, अपने रुख पर कायम

CAB को जनता दल (यूनाइटेड) के समर्थन के बाद अपनी पार्टी से नाराज चल रहे जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने शनिवार शाम बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि अपने रुख पर वह अब भी कायम हैं. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि कोई कुछ भी बोले, उसकी परवाह मत कीजिए. उन्होंने हालांकि यह भी दोहराया कि नागरिकता संशोधन विधेयक को समर्थन दिए जाने के खिलाफ अपने रुख पर वह अब भी कायम हैं.

“मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के दूसरे नेताओं की टिप्पणी की चिंता नहीं करें. उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. मेरी तरफ से कोई ‘ऑब्जेक्शन’ नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एनआरसी के खिलाफ हैं. नागरिकता कानून को अगर एनआरसी से जोड़ा जाएगा तो गड़बड़ होगा.”
प्रशांत किशोर 

पत्रकारों ने जब प्रशांत किशोर से पार्टी नेता आर सी पी सिंह के बयानों के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे किसी पर भी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहते. जिसे जो कहना है, कहे. उन्होंने सिंह को पार्टी का बड़ा नेता भी बताया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×