ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: नाथूराम पर प्रज्ञा ने मांगी माफी, J&K में 6 आतंकी ढेर

सुनिए आज की बड़ी खबरें...

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने मांगी माफी

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान को लेकर भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और मालेगांव बम ब्‍लास्ट की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आखिरकार माफी मांग ली है. नाथूराम गोडसे को लेकर प्रज्ञा ठाकुर के दिए गए बयान पर देशभर में जोरदार विरोध हुआ, जिसके बाद उन्‍हें माफी मांगनी पड़ी. इस मामले में चुनाव आयोग ने भोपाल के निर्वाचन अधिकारी से मामले में शुक्रवार तक रिपोर्ट मांगी है.

बता दें कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर से जब एक पत्रकार ने नाथूराम गोडसे के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा था कि ''नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे. उनको आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. ऐसे लोगों को जनता चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी.''

दूसरी ओर बीजेपी ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान से किनारा कर लिया है. हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले उन्होंने मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए एटीएस चीफ हेमंत करकरे के बारे में कहा था, ''उन्होंने मुझे गलत तरीके से फंसाया, मैंने उनके सर्वनाश का श्राप दिया था.''

0

नतीजों के दिन सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई

लोकसभा चुनाव के नतीजों की तारीख नजदीक आते ही सरकार बनाने की हर कवायद शुरू हो चुकी है. कांग्रेस पहले ही सभी विपक्षी दलों से बातचीत करने और सरकार बनाने की हरसंभव कोशिश तलाशने में जुट गई है. सोनिया गांधी ने इसके लिए 23 मई यानी नतीजों के दिन विपक्षी नेताओं की एक बैठक बुलाई है.

कांग्रेस को समर्थन करने वाली डीएमके ने इस बात की पुष्टि की है कि विपक्षी दलों की मीटिंग 23 मई को होने जा रही है. डीएमके की तरफ से बताया गया है कि पार्टी चीफ एमके स्टालिन को इसके लिए सोनिया गांधी की तरफ से न्योता मिल चुका है

यूपीए के मौजूदा और पूर्व घटक दलों के अलावा तीसरे मोर्चे का हिस्सा समझे जाने वाले राजनीतिक दलों और नेताओं को भी इसमें शामिल होने का न्‍योता भेजा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर में पिछले 18 घंटे में 6 आतंकी ढेर

गुरुवार को सुरक्षाबलों ने साउथ कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की. इसमें सेना ने दो जिलों में चार आतंकियों को मार गिराया है. शोपियां में शाम करीब 4 बजे सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स की एक पेट्रोलिंग टीम पर हुए हमला हुआ. इसके बाद जवानों ने हमले की वारदात में शामिल 3 आतंकियों को मार गिराया है. इससे पहले पुलवामा जिले में गुरुवार सुबह एक एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकी मार गिराए गए थे. इस तरह जम्मू-कश्मीर में पिछले 18 घंटे में 6 आतंकी ढेर हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में ग्रीन कार्ड के नियम में होगा बदलाव, भारतीयों को मिलेगा बड़ा मौका

भारतीयों के लिए अमेरिका में नौकरी करना और ग्रीन कार्ड पाना बहुत जल्द आसान हो सकता है. दरअसर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वीजा नियमों में बदलाव कर वाले हैं. नए नियम के तहत मेरिट के आधार पर विदेशियों को अमेरिका में आने की इजाजत दी जाएगी. अभी तक 12 फीसदी लोगों को ही स्किल की वजह से ग्रीन कार्ड दिया जाता था, लेकिन नए नियम के बाद इसे बढ़ाकर 57 फीसदी कर दिया जाएगा. नए नियम के तहत ग्रीन कार्ड वीजा को बिल्ड अमेरिका वीजा में बदल दिया जाएगा. इस बदलाव के साफ हो गया है कि अमेरिका में ज्यादा से ज्यादा बाहर के नागरिकों को नौकरी करने का मौका मिल सकेगा.

अभी तक पारिवारिक संबंधों के आधार पर लोगों को अमेरिका आने की तरजीह मिलती है. पुराने नियम के मुताबिक, अगर आपके परिवार का कोई सदस्य अमेरिका में है, तो वीजा पाना आसान हो जाता था. लेकिन अब नए नियम के आने के बाद नौकरी की तलाश में अमेरिका जाने वाले लोगों को ज्यादा मौका मिल सकेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×