पीएम ने केदारनाथ में मनाई दिवाली
पूरे देश में बुधवार को दीपावली मनाई गई. गांव से लेकर शहर रोशनी से जगमग हो उठा. दिल्ली में इस बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की वजह से पिछले कुछ सालों की तुलना में कम पटाखे फोड़े गए.
दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के बर्फीले इलाके में जाकर सैनिकों के साथ दिवाली मनाई, साथ ही केदारनाथ मंदिर में पूजा भी की. पीएम ने केदारनाथ में चल रहे विकास और निर्माण के काम का जायजा लिया.
दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली
दिल्ली की हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में आ गई है. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाके में लोगों ने रात आठ से दस बजे के बीच पटाखा फोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई समय-सीमा का उल्लंघन किया. दिल्ली के लगभग हर इलाके में विजिब्लिटी कम हो गई है. चारों तरफ धुआं-धुआं ही दिख रहा है.
दिल्ली की एयर क्वालिटी बुधवार को दिनभर 'खराब' से 'बहुत खराब' केटेगरी के बीच बनी रही, लेकिन रात नौ बजे के बाद इसका लेवल और खतरनाक हो गया. दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 999 दर्ज किया गया है, जो बेहद खराब’ की श्रेणी में आता है.
कोर्ट ने पुलिस से इस बात को सुनिश्चित करने को कहा था कि प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री नहीं हो और किसी भी उल्लंघन की स्थिति में संबंधित थाना के एसएचओ को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा और ये अदालत की अवमानना होगी.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों से उल्लंघन किये जाने की खबरें मिली हैं.
कांग्रेस में शामिल हुए शिवराज के साले को टिकट
मध्यप्रदेश चुनाव से पहले दलबदल और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. 4 दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मेसानी को कांग्रेस ने वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. बुधवार को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम हैं.
संजय सिंह बीते तीन नवंबर को सीनियर लीडर कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस में शामिल होने के बाद संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी नामदारों को चुनाव में उतार रही है और कामदारों को निकाला जा रहा है. मध्यप्रदेश को अब शिवराज की नहीं कमलनाथ की जरूरत है. मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को वोटिंग है और 12 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
शेयर बाजार में ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’
दीवाली के मौके पर शेयर बाजार गुलजार रहा. खास मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 245.77 अंक, निफ्टी 68.40 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ. बता दें कि देश में दिवाली के दिन आम तौर पर बैंक और ज्यादातर कारोबारी संस्थान बंद रहते हैं, लेकिन शेयर बाजार दिवाली की शाम को ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ के लिए खुलता है.
दिवाली पर शेयर बाजार में ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ क्या है?
अमेरिका के लोगों ने इस साल के मिड टर्म इलेक्शन के लिए वोटिंग किया, जिसके रिजल्ट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए अच्छे नहीं रहे. डेमोक्रेटिक पार्टी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव पर अपना कब्जा जमा चुकी है. इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए करारा झटका माना जा रहा है. हालांकि उनकी रिपब्लिकन पार्टी का सीनेट पर कंट्रोल बरकरार रहेगा.
बता दें कि अमेरिका में हुए इस चुनाव के नतीजों ने समीकरण बदल दिए हैं. डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत अभी दोनों सदनों में था, लेकिन अब निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में डेमोक्रेट्स बहुमत में आ गए हैं. इससे ट्रंप के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं. बाकी खबरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)