ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: राजस्थान में BJP को लग सकता है झटका, कोहली की सफाई

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी के 2 साल पर सरकार विपक्ष में जुबानी जंग

नोटबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर सरकार और विपक्ष के बीच तीखा वाद-विवाद देखने को मिला. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी को हर साल इनकम टैक्स फाइल करने वालों की बढ़ती तादाद से जोड़कर इस फैसले को सही ठहराया. जेटली के मुताबिक इनकम टैक्स दाखिल करने वालों की तादाद 80 फीसदी की उछाल के साथ 6.86 करोड़ तक पहुंच चुकी है. साथ ही आय से ज्यादा संपत्ति रखने वाले 17 लाख लोगों का पता चला और डिजिटल लेन-देन में भी बढ़ोतरी हुई.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को बेरहम साजिश करार देते हुए कहा कि नोटबंदी की वजह से 15 लाख लोगों की नौकरियां चली गई और जीडीपी एक फीसदी घट गई. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इसे बेहद घातक फैसला करार दिया है

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे भारतीय अर्थव्यवस्था पर खुद से कुरेदा गया गहरा जख्म करार दिया, तो वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि मुट्ठी भर लोगों को फायदा पहुंचाने के लिये नोटबंदी का कदम उठाया गया.

ये भी पढ़ें

नोटबंदी पर भिड़ गए जेटली और चिदंबरम

0

अबकी बार किसकी सरकार?

राजस्थान में वसुंधरा सरकार को इस बार तगड़ा झटका लग सकता है. देश के तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता का सियासी मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज ने सीएसडीएस के साथ मिलकर सर्वे किया.

सर्वे के मुताबिक, राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी को 79 सीटों का नुकसान हो सकता है. राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 84, कांग्रेस को 110 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं.

वहीं इस बार मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल सकती है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में विधानसभा की 230 सीटों में से बीजेपी ने 165 और कांग्रेस ने 58 सीटें जीती थीं. सर्वे के मुताबिक, इस बार बीजेपी को महज 116 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस को 105 सीटें और अन्य को 9 सीटें मिलने के आसार हैं.

बात अगर छत्तीसगढ़ की करें तो यहां बीजेपी के लिए राहत है. सर्वे के मुताबिक, यहां 15 साल पुरानी बीजेपी सरकार की इस बार भी वापसी हो सकती है. छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 56, कांग्रेस को 25 और अजीत जोगी की पार्टी समेत अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं.

ABP-CSDS सर्वे: मध्य प्रदेश में BJP-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाईदूज पर दिल्ली सरकार का तोहफा

आज भाईदूज के मौके पर दिल्ली सरकार ने महिलाओं को एक खास सौगात दी है. दिल्ली-एनसीआर में महिलाएं डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. डीटीसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में डीटीसी की एसी और नॉन एसी बसों में सफर करने वाली महिलाओं से कोई किराया नहीं लिया जाएगा.

विराट की सफाई

क्रिकेट फैन पर नाराज होकर उसे देश छोड़ने की नसीहत देने वाले बयान पर ट्रोल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सफाई दी है. कोहली ने ट्विटर पर अपने सफाइनामे में कहा कि कमेंट करने वाले शख्स ने 'These Indians' बोला था, जिसको वह लोगों की नजरों में लाना चाहते थे. उन्होंने लोगों से इस मामले को ज्यादा तूल न देने को भी कहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×