छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण की वोटिंग
छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. राज्य में 19 जिलों की 72 सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुरक्षित और शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए 1 लाख से ज्यादा सिक्योरिटी फोर्स तैनात है. 12 नवंबर को हुए पहले चरण की वोटिंग में 8 नक्सल प्रभावित जिलों की 18 सीटों पर मतदान हुआ था. पहले चरण में करीब 70% वोटिंग हुई थी.
सरकार को RBI रिजर्व से पैसे देने पर रिव्यू के लिए बनेगी कमेटी
आरबीआई और सरकार के बीच चल रहे तकरार खत्म करने का रास्ता निकाला जा रहा है. कई मुद्दों पर केंद्रीय बैंक और सरकार के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए 19 नवंबर को RBI बोर्ड की मैराथन बैठक हुई. इस बैठक में आरबीआई बोर्ड ने कहा कि आरबीआई को MSME को राहत देने के लिए कर्ज सीमा 25 करोड़ तक बढ़ानी चाहिए. सरकार को RBI रिजर्व से पैसे देने पर रिव्यू के लिए कमेटी बनेगी. इस मामले पर ट्वीट करते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि मुझे इस बात से खुशी है कि सरकार ने पीछे हटकर आरबीआई की आजादी को जगह दी है. PCA के नियम आसान करने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी
अगर मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक नहीं कराया तो बंद हो जाएगा खाता
अगर आपका खाता SBI में है और अपनी SBI की इंटरनेट बैंकिंग के एक्सेस को बनाए रखना चाहते हैं तो 30 नवंबर से पहले आपको मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा. आपको अपनी स्थानीय ब्रांच में जाकर इसे लिंक कराना होगा. SBI ने इस बारे में अपनी वेबसाइट पर भी जानकारी दी है. मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराने वालों के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सर्विस 1 दिसंबर से बंद कर दी जाएगी
CBI विवाद में आज फिर सुनवाई
CBI विवाद मामले में आज फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने CVC की जांच रिपोर्ट पर एजेंसी के डायरेक्टर आलोक वर्मा से जवाब मांगा था. सोमवार को आलोक वर्मा ने अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट को सौंप दिया. अब सुप्रीम कोर्ट आलोक वर्मा का जवाब पढ़ने के बाद ही अपना फैसला सुनाएगा. बता दें कि आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर घूसखोरी का आरोप लगाया था. इसके बाद सीबीआई की किरकिरी होते देख सरकार ने यह कदम उठाया था.
CBI विवादः SC में सुनवाई आज, जानिए अब तक इस केस में क्या हुआ?
विपक्षी पार्टियों की 22 नवंबर को होने वाली बैठक टली
देशभर की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे आंध प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने कल ममता बनर्जी से मुलाकात की. साथ ही 22 नवंबर को होने वाली अपोजीशन पार्टियों की मीटिंग स्थगित करने का भी ऐलान कर दिया. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता भाग लेने वाले थे. अब नायडू का कहना है कि एक नई तारीख की घोषणा की जाएगी. हालांकि, ममता बनर्जी के साथ घंटे भर चली बैठक के बाद उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते ये बैठक स्थगित की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)