छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग मंगलवार को खत्म हो गई है. 19 जिलों की 72 सीटों पर शाम छह बजे तक 72 फीसदी लोगों ने मतदान किया.
- छत्तीसगढ़ दूसरे चरण में 19 जिलों की 72 सीटों पर हुआ मतदान
- शाम 5 बजे तक 65 फीसदी मतदान
- धमतरी, जशपुर, रायपुर, अंबिकापुर और कोरबा में कई बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी की आई थी शिकायतें
- गड़बड़ी वाली मशीनों को तुरंत बदला गया
- कांग्रेस ने बीजेपी पर ईवीएम में छेड़छाड़ कर मतदान प्रक्रिया को बाधित करने का लगाया आरोप
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
छत्तीसगढ़: दूसरे चरण में 72 फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में मंगलवार को शाम छह बजे मतदान खत्म हो गया. करीब 72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान का समय खत्म होने के बाद भी मतदान केंद्रों में लंबी कतारें हैं. इससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है. राज्य में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने मतदान में उत्साह के साथ भाग लिया. वहीं बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करने मतदान केंद्र तक पहुंचे.
शाम 5 बजे तक वोटिंग का आंकड़ा
छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे तक 64.80 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला है.