ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast:चंद्रयान-2 लॉन्चिंग को तैयार, कर्नाटक सरकार पर फैसला आज

सुनिए आज की बड़ी खबरें...

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद्रयान-2 की आज होगी लॉन्चिंग

इसरो का ड्रीम प्रोजेक्ट मिशन चंद्रयान-2 का रिहर्सल सफल रहा है और ये आज लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब चंद्रयान-2 आज दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि चंद्रयान-2 को 15 जुलाई तड़के 2 बजकर 51 मिनट पर लॉन्च होना था, लेकिन कुछ तकनीकी खामियों के चलते इसे लॉन्चिंग से एक घंटे पहले ही रोक लिया गया. इसरो चीफ के. सिवान ने लॉन्च से एक दिन पहले रविवार को बताया कि पहली लॉन्चिंग के दौरान आई सभी तकनीकी खामियों को दूर कर लिया गया है.

0

क्या आज होगा कर्नाटक के सियासी नाटक’ का अंत?

कर्नाटक के सियासी उठापटक में आज का दिन अहम है. इतने दिनों से चल रहा कर्नाटक का 'सियासी ड्रामा' आज खत्म हो सकता है. आज बीजेपी स्पीकर से फ्लोर टेस्ट के लिए वक्त तय करने का आग्रह करेगी. इससे पहले कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि सोमवार को कुमारस्वामी सरकार का आखिरी दिन साबित होगा.

दरअसल, सरकार से समर्थन वापस लेने वाले दो निर्दलीय विधायकों- आर शंकर और एच नागेश ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डालकर जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है. वहीं रविवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह राजनीति का स्तर गिरा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सत्ताधारी गठबंधन के कुछ विधायकों को जबरन तोड़कर लोकतंत्र का मजाक बना दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार और असम में बाढ़ से अबतक 150 से ज्यादा लोगों की मौत

भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ का कहर जारी है. पूर्वोत्तर भारत और बिहार में बाढ़ और बारिश के चलते मरने वालों की संख्या 150 को पार कर चुकी है. सिर्फ बिहार में बाढ़ की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 97 हो गया है. वहीं असम में 60 लोगों की जान जा चुकी है.

असम के 3,024 गांवों में 44,08,142 लोग बाढ़ की चपेट में हैं. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ की वजह से 13 जुलाई से अब तक 129 पशु मारे गए हैं.

हालांकि, असम में अब बाढ़ का पानी घट रहा है. वहां बाढ़ से प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 24 हो गई है. दूसरी ओर केरल में भी भारी बारिश हो रही है. केरल में भारी बारिश के चलते अब तक 4 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लापता हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेस्टइंडीज दौरा: टीम इंडिया का ऐलान

वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंडियन क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे. वहीं वर्ल्ड कप के दौरान घायल हुए ओपनर शिखर धवन की चोट के बाद अब टीम में वापसी हुई है. वो वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल होंगे. हालांकि केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को टेस्ट टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली है.

19 साल के लेग स्पिनर राहुल चाहर और 26 साल के नवदीप सैनी को पहली बार टी-20 टीम में मौका मिला है. इनके अलावा मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और खलील अहमद की भी इस टीम में वापसी हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×