ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

QPodcast: राफेल पर राहुल का वार,भारी बारिश से हाहाकार

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल पर राहुल का वार

राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी से पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान देश का विकास नहीं हुआ है, सिर्फ चुनिंदा उद्योगपतियों का विकास हुआ है. राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान की रक्षा मंत्री पहले कहती रहीं कि वो राफेल का दाम बताएंगी, लेकिन बाद में उन्होंने फ्रांस सरकार के साथ हुए सीक्रेट पैक्ट का हवाला देते हुए जानकारी देने से मना कर दिया.

उधर, केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि सोनिया के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशन दसॉ के साथ राफेल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहती थी. लेकिन यूपीए सरकार के वक्त ये डील नहीं हो पाई. अब राहुल गांधी इसकी खीज निकाल रहे हैं.

0

यशवंत सिन्हा को लोकसभा उम्मीदवार बना सकती है AAP

2019 के लोकसभा चुनाव में कई दिलचस्प राजनीतिक बदलाव दिख सकते हैं. खबर है कि बीजेपी के बागी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को आम आदमी पार्टी नई दिल्ली लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि यशवंत सिन्हा और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच इसे लेकर बातचीत जारी है.

इतना ही नहीं, AAP के एक नेता के मुताबिक, पार्टी पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाने को तैयार है. हालांकि, शत्रुघ्न सिन्हा बिहार की अपनी मौजूदा पटना साहिब लोकसभा सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारी बारिश से बिगड़े हालात

उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर समेत कई राज्यों में स्थिति खराब हो गई है. सोमवार को भी अधिकांश हिस्सों में बारिश का कहर जारी रहा, जिससे अब तक 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. पंजाब में भारी बारिश के मद्देनजर राज्य सरकार ने ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और प्रशासन को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. पंजाब के साथ ही हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में स्कूलों को मंगलवार को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ी

केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख को 30 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दिया है. यह राहत उन टैक्सपेयर्स को दी गई है, जिन्हें ऑडिट रिपोर्ट के साथ रिटर्न दाखिल करना है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स से आईटीआर फाइल करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही थी.

हालांकि सीबीडीटी ने साफ किया है कि आयकर कानून, 1961 की धारा 234 A के तहत रिटर्न दाखिल करने में चूक पर ब्याज को लेकर कोई तारीख नहीं बढ़ाई गई है. टैक्सपेयर्स को धारा 234 A के प्रावधानों के तहत ही ब्याज का भुगतान करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Paytm ला रहा है 'फेस लॉगइन' फीचर

अपने प्लैटफॉर्म को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm 'फेस लॉगइन' फीचर लाने की तैयारी कर रही है. फिलहाल इस फीचर को कंपनी अपने ऐंड्रॉयड बीटा ऐप पर टेस्ट कर रही है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी है.

नए फीचर से यूजर्स केवल फोन की तरफ देखकर लॉगइन कर पाएंगे. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह पेटीएम यूजर्स के लिए एक अहम सिक्योरिटी अपडेट है, जिसे एडिशनल सिक्योरिटी लेयर के साथ फिशिंग अटैक से बचाव के लिए डिजाइन किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया-अफगानिस्तान का मुकाबला आज

एशिया कप टूर्नामेंट में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में उतरेंगी. भारत ने सुपर-4 के अपने अभी तक के दोनों मैच जीतकर फाइनल की दावेदारी लगभग पक्की कर ली है. इस मैच में हालांकि वो अफगानिस्तान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकती, क्योंकि भारत हर तरह से अपने विजयी क्रम को जारी रखने की कोशिश करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लूका मोद्रिच- बेस्ट फुटबॉल प्लेयर ऑफ द ईयर

अब बात फुटबॉल की. क्रोएशिया के कप्तान और मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन मिडफील्डर्स में से एक, लूका मोद्रिच को फीफा ने बेस्ट फुटबॉल प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है. लूका ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के एक दशक के प्रभुत्व को खत्म करते हुए सोमवार को अवॉर्ड जीता. उनकी कप्तानी में क्रोएशिया पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×