ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: MP में चुनावी शोर थमा, सुनील अरोड़ा नए चुनाव आयुक्त

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनील अरोड़ा नए मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुनील अरोड़ा को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. वह मौजूदा चुनाव आयुक्त ओपी रावत की जगह लेंगे. सुनील अरोड़ा 2 दिसंबर को अपना पदभार संभालेंगे. पूर्व IAS अफसर सुनील अरोड़ा को बीते साल सितंबर महीने में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. राजस्थान कैडर के 1980 बैच के IAS अफसर सुनील अरोड़ा फाइनेंस, टेक्सटाइल और प्लानिंग कमीशन जैसे महत्वपूर्ण विभागों में भी काम कर चुके हैं.

सुनील अरोड़ा बने मुख्य चुनाव आयुक्त, 2 दिसंबर को संभालेंगे पद

नागेश्वर राव ने केस दोबारा खोलने की अर्जी खारिज की

सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे एम. नागेश्वर राव ने इनकम टैक्स ऑफिसर और बिचौलिए के खिलाफ भ्रष्टाचार के कथित मामले की फाइल दोबारा खोलने की मौखिक अर्जी को ठुकरा दिया है. यह अर्जी सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा ने दी थी. राव के मुताबिक यह एक पॉलिसी से जुड़ा फैसला है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते वह ऐसा नहीं कर सकते हैं. सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, जब फाइल अंतरिम निदेशक के पास गई तो उन्होंने फाइल दोबारा खोलने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए मंजूरी देना नीतिगत फैसला होगा जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के खिलाफ है.

MP में चुनावी शोर थमा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए महीने भर से चल रहा चुनावी शोर सोमवार शाम 5 बजे थम गया. अब 28 नवंबर को मतदान से पहले कैंडिडेट घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे. राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर 2899 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मध्य प्रदेश की चुनावी कवरेज के दौरान क्विंट पहुंचा ग्वालियर. वहां एक 'ऐतिहासिक नैरो गेज' ट्रेन चलती है. ट्रेन का इतिहास तो काफी दिलचस्प है, लेकिन वर्तमान में कई सारी खामियां दिखती हैं.

इंडिगो को महंगा पड़ा वेब चेक इन का फैसला

वेब चेक-इन करते वक्त सारी सीटों के सिलेक्शन पर शुल्क लेने के फैसले पर सोशल मीडिया में लोगों का तीखा रिएक्शन आया. इसके बाद इंडिगो ने इस फैसले पर अपने पांव पीछे खींच लिए हैं. इंडिगो ने सोमवार दोपहर इस फैसले की जानकारी दी. इंडिगो ने एक बयान में कहा, 'पसंदीदा सीटों की कीमत की शुरुआत महज 100 रुपये से शुरू होती है, हालांकि फिर भी कुछ फ्री सीटें उपलब्ध हो सकती हैं. तो वेब चेक इन करते वक्त किसी भी फ्री सीट को रिजर्व कर सकते है. इंडियन रेलवे ने भी इंडिगो के इस फैसले पर चुटकी ली थी- "जब आप डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए ट्रेन ले सकते हैं तो फिर उड़ान पर वेब-चेक इन के लिए शुल्क क्यों ... .''

SBI के ग्राहक सावधान

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं, तो ये खबर आपके लिए है. SBI 1 दिसंबर से अपनी सेवाओं में कुछ बदलाव करने जा रहा है. इनमें कुछ सेवाओं को बैंक बंद कर देगा.

पहला, अगर आपने अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराया, तो आपकी नेट बैंकिंग बंद हो जाएगी. दूसरा, पेंशन खाताधारकों के लिए स्पेशल लोन स्कीम खत्म हो जाएगी. तीसरा, जिन पेंशन धारकों की पेंशन SBI के खाते में आती है, उन्होंने अगर लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कराया, तो पेंशन रुक सकती है. चौथा, अगर आपके पास SBI का मोबाइल वॉलेट SBI Buddy है तो उसके पैसे को खर्च कर लीजिए क्यों कि वो सर्विस भी बंद होने वाली है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×