ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: अयोध्या मामले पर सुनवाई, IND-WI का चौथा वनडे मुकाबला आज

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई

अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज से फाइनल सुनवाई शुरू होनी है, जिस पर पूरे देश की नजर है. जमीन को तीन हिस्सों में बांटने वाले 2010 के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज चीफ जस्टिस रंजन गोगोई समेत जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस के.एम जोसफ की पीठ सुनवाई करेगी.

इससे पहले एक सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने के मामले में कोर्ट ने कहा था कि नमाज पढ़ना तो इस्लाम का अभिन्न हिस्सा है, लेकिन नमाज मस्जिद में पढ़ी जाए ये धर्म का अभिन्न हिस्सा नहीं है. ऐसे में कोर्ट ने साल 1994 के एक फैसले को पुनर्विचार के लिए संवैधानिक पीठ के पास भेजने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही बेंच ने कहा था कि 1994 का इस्माइल फारुखी फैसला सिर्फ जमीन अधिग्रहण को लेकर था. सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत से कहा था कि मामला का साक्ष्यों के आधार पर देखा जाएगा न कि धार्मिक महत्व के आधार पर.

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.
(फोटो: twitter)

जापान दौरे पर मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे पर हैं. जापान में पीएम मोदी का प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गर्मजोशी से स्वागत किया. आज दोनों नेता टोक्यो में औपचारिक शिखर बैठक करेंगे. उनकी इस बैठक के एजेंडे में द्विपक्षीय सुरक्षा और आर्थिक सहयोग को मजबूत करना शामिल है.

टोक्‍यो में पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की. पीएम ने इस मौके पर प्रवासी भारतीयों से कहा कि भारत बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है और इस समय हमारे देश में 1 जीबी इंटरनेट कोल्‍ड ड्रिंक की एक छोटी बॉटल से भी सस्‍ता है. मोदी ने अपने चार साल के काम की तारीफ करते हुए कहा जनधन, आधार और मोबाइल, यानि JAM की Trinity से जो ट्रांसपेरेंसी भारत में आई है, उससे अब दुनिया के दूसरे विकासशील देश भी प्रेरित हो रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले रविवार को पीएम मोदी को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने निजी घर पर डिनर पर भी बुलाया था.

ये भी पढ़ें-

जापान में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले मोदी,आज शिखर वार्ता

राहुल गांधी करेंगे महाकाल के दर्शन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दो दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर जा रहे हैं, जहां पहले दिन वह उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में पूजा कर अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. राहुल उज्जैन के दशहरा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही इंदौर में रोड-शो भी करेंगे.

पिछले एक महीने में राहुल की यह चौथी चुनाव प्रचार यात्रा है. मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
मंदिर में राहुल
(फाइल फोटो: PTI)

भारत वेस्टइंडीज का चौथा मुकाबला आज

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. पुणे में खेले गए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी.

विराट कोहली की टीम को अगर सीरीज में बढ़त बनानी है, तो आज का मैच हर हाल में जीतना होगा. अगर भारत चौथा वनडे भी हार जाता है तो उसकी सीरीज जीत की उम्मीदें खत्म हो जाएगी. बता दें कि गुवाहाटी में खेला गया पहला वनडे भारत के नाम रहा था, जबकि विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा मैच टाई हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई सुझाव हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं. बाकी खबरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×