ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: स्वदेश पहुंचा भारतीय इंजीनियर का शव, कई बैंकों में हड़ताल

Qबुलेट: भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद हिलेरी ने ट्रंप से मांगा जवाब, गुरमेहर की सुरक्षा की समीक्षा करेगी पुलिस

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय इंजीनियर की हत्या पर हिलेरी ने ट्रंप से मांगा जवाब

अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े किए हैं. हिलरी ने ट्वीट कर ट्रंप से चुप्पी तोड़ने और आगे आकर मामले में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है. दुनियाभर से इस घटना के विरोध में आवाज उठ रही है. भारतीय इंजीनियर का शव मंगलवार को हैदराबाद लाया जाएगा.

Qबुलेट: भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद हिलेरी ने ट्रंप से मांगा जवाब, गुरमेहर की सुरक्षा की समीक्षा करेगी पुलिस

हिलरी ने ट्वीट कर कहा, ''धमकी और नफरत से भरे अपराधों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हमें राष्ट्रपति को उनका काम बताने की जरूरत नहीं है. ट्रंप को आगे बढ़कर खुद इस पर जवाब देना चाहिए.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरमेहर को सुरक्षा देगी दिल्ली पुलिस!

रामजस विवाद में एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चलाने वाली गुरमेहर कौर को धमकियां मिलने की खबरें मिल रही हैं. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस ने कहा कि वह युवती की सुरक्षा की मांग से जुड़े दिल्ली महिला आयोग के पत्र की समीक्षा कर रही है.

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर ने महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मुलाकात कर शिकायत की थी. गुलमोहर का आरोप है कि एबीवीपी के सदस्य सोशल मीडिया पर उसे बलात्कार की धमकियां दे रहे हैं. करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी ने रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद 'आई एम नॉट अफ्रेड ऑफ एबीवीपी' अभियान शुरू किया था.

0

मुआवजे की मांग को लेकर आज बैंकों की हड़ताल

बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारियों की संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले मंगलवार 28 फरवरी को हड़ताल का आह्वान किया गया है. नोटबंदी के दौरान अतिरिक्त काम करने के लिए बैंक कर्मचारियों को मुआवजा दिए जाने और दूसरी मांगों को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों ने इस हड़ताल का आह्वान किया है.

Qबुलेट: भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद हिलेरी ने ट्रंप से मांगा जवाब, गुरमेहर की सुरक्षा की समीक्षा करेगी पुलिस
भारतीय स्टेट बैंक की मुंबई शाखा का एक ATM (फोटो: Reuters)

मंगलवार को बैंकों के कामकाज पर भारी असर पड़ सकता है. बता दें कि 3 दिन छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुले थे. निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिन्द्रा बैंक में कामकाज सामान्य रहने की उम्मीद है. केवल चेक क्लीयरेंस में कुछ देरी हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

39 पाकिस्तानियों को रिहा करेगा भारत

पाकिस्तान के तरफ से मिलने वाले शांति के संकेत मिल रहे हैं. इसके बाद भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. भारत ने अपनी जेलों में बंद 39 पाकिस्तानियों को रिहा करने का फैसला किया है. इनमें से 21 वो कैदी हैं जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं, वहीं 18 मछुआरे हैं.

Qबुलेट: भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद हिलेरी ने ट्रंप से मांगा जवाब, गुरमेहर की सुरक्षा की समीक्षा करेगी पुलिस
फाइल फोटो: ANI

पाकिस्तान ने कुछ समय पूर्व ही भारतीय सैनिक बाबूलाल चव्हाण को रिहा किया था. उस वक्त भारत में पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा था कि पाकिस्तान उम्मीद कर रहा है कि भारत के जेल में बंद 33 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उमा के बाद नकवी ने भी कहा, 'अच्छा होता अगर मुस्लिमों को मिलता टिकट'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में धर्म के मुद्दे को लेकर नए सिरे से राजनीति शुरू हो गई है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने यूपी में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को विधानसभा चुनावों मे टिकट न देने पर अफसोस जताया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अच्छा होता अगर बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुस्लिमों को भी टिकट देती.

Qबुलेट: भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद हिलेरी ने ट्रंप से मांगा जवाब, गुरमेहर की सुरक्षा की समीक्षा करेगी पुलिस
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री उमा भारती (फोटोः IANS)

वहीं उमा भारती के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद विनय कटियार ने कहा कि बीजेपी को मुस्लिम वोट नहीं देते तो फिर ऐसे में हम क्यों मुस्लिमों को टिकट दें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×