ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: मेक्सिको पहुंचे पीएम मोदी, शारापोवा पर लगा 2 साल का बैन

सिर्फ 2 मिनट में पढ़िए गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री मोदी अंतिम पड़ाव पर पहुंचे मेक्सिको

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव पर गुरुवार को मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी पहुंचे. प्रधानमंत्री के आगमन पर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मेक्सिको के विदेश मंत्री ने किया. मेक्सिको भारत को आजादी के बाद मान्यता देने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश था. मेक्सिको ने भारत के साथ 1950 में राजनैतिक संबंध स्थापित किए थे.

मेक्सिको द्वारा भारत की NSG सदस्यता के लिए समर्थन करने पर प्रधानमंत्री मोदी ने मेक्सिको के राष्ट्रपति का धन्यवाद दिया.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोपिंग केसः मारिया शारापोवा पर लगा दो साल का बैन

इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) ने बुधवार को रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है. डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण उन पर ये प्रतिबंध लगाया गया है. शारापोवा को जनवरी में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाया गया था. इसके बाद मार्च में उन पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया था.

दरअसल, मेलडोनियम पदार्थ पर एक जनवरी को प्रतिबंधित लगाया गया था, जिसके चलते शारापोवा को इन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मार्च में ही अस्थायी प्रतिबंध लगाए जाने के बाद शारापोवा ने कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से साल 2006 से मेलडोनियम का सेवन कर रही थीं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

बिना नाम लिए पाक पर PM का निशाना, पड़ोस में पल रहा है आतंकवाद

पांच देशों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के दौरान पड़ोसी देश पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए कहा कि ‘भारत के पड़ोस में आतंकवाद का पोषण’ हो रहा है. उन्होंने कहा कि लश्कर ए तैयबा, तालिबान और आईएसआईएस जैसे दहशतगर्द आतंकी संगठनों के खिलाफ सभी देशों को मिलकर कार्रवाई करनी चाहिए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे विश्व के सामने आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है और इससे कई स्तरों पर लड़ा जाना चाहिए क्योंकि केवल पारंपरिक सैन्य, खुफिया या कूटनीतिक उपाय आतंकवाद को खत्म करने के लिए पर्याप्त नहीं है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाल गृह का अधीक्षक नाबालिगों से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से बाल गृह के अधीक्षक को कथित तौर पर तीन नाबालिक लड़कियों से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये लड़कियां इसी बाल गृह में रह रही थीं.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला तब सामने आया जब दिल्ली महिला और बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार 3 जून को बाल गृह आए और इन लड़कियों की बातें सुनी. इसके बाद मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए थे. पुलिस ने बताया कि नाबालिक लड़कियों की शिकायत के बाद 45 वर्षीय आर एस मीणा को 3 जून को बर्खास्त कर दिया गया था.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NSG में भारत की एंट्री को लेकर घबराया पाक, रोकने की कोशिश में जुटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से भारत परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल हो सकता है लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, भारत को एनएसजी में शामिल होने से रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है.

पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि पाकिस्तान एनएसजी में भारत को शामिल होने से रोकने के लिए इस ग्रुप के लगभग सभी देशों से संपर्क कर रहा है.

अजीज का यह बयान भारत के एनएसजी में शामिल होने के प्रयास और इस दिशा में देश को अमेरिका और स्विट्जरलैंड के मिले समर्थन के बाद आया है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×