ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: पुराने नोट जमा करने का आखिरी दिन आज, सपा में ‘दंगल-2’ शुरू

अखिलेश के बाद शिवपाल ने भी उतारे अपने प्रत्याशी, अरुणाचल प्रदेश के सीएम समेत पांच विधायक सस्पेंड

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

1. अखिलेश के बाद अब शिवपाल ने भी जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

यूपी की समाजवादी पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई एक बार फिर जोरों पर है. पार्टी के फैसलों में अनदेखी से आहत सीएम अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की आधिकारिक लिस्ट से अलग अपने 235 प्रत्याशियों की सूची जारी की.

अखिलेश के बाद शिवपाल ने भी उतारे अपने प्रत्याशी, अरुणाचल प्रदेश के सीएम समेत पांच विधायक सस्पेंड
(फोटो: द क्विंट)

इनमें से 171 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है जबकि 64 हारी हुई सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. इसके कुछ ही देर बाद प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने रात 11:40 पर बची हुई 78 सीटों में से 68 पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. सूत्रों के अनुसार ज्यादातर नाम दोनों लिस्टों में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. बैंकों में पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट जमा करने की आज आखिरी तारीख

नोटबंदी की डेडलाइन का आज आखिरी दिन है. पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट आज शुक्रवार शाम तक ही बैंक में जमा कराए जा सकते हैं. इसके बाद 31 मार्च तक सिर्फ रिजर्व बैंक के काउंटरों पर ही शर्तों के साथ नोट जमा कराए जा सकते हैं.

अखिलेश के बाद शिवपाल ने भी उतारे अपने प्रत्याशी, अरुणाचल प्रदेश के सीएम समेत पांच विधायक सस्पेंड
फोटो: Istock

इसके अलावा आज पीएम मोदी की ओर से जनता से हालात सामान्य करने के लिए मांगा गया वक्त भी समाप्त हो रहा है. पीएम ने नोटबंदी की दिक्कतें दूर करने के लिए 30 दिसंबर तक का वक्त मांगा था. बैंक और एटीएम की लाइनें कम हुई हैं लेकिन कैश की कमी अब तक बनी हुई है.

0

3. देवबंद फतवा: मोबाइल पर दिया गया तलाक मान्य

तीन तलाक मामले को लेकर जहां देशभर में महिलाओं के अधिकारों को लेकर बहस छिड़ी है, वहीं एक मामले में दारुल उलूम देवबंद ने फतवा जारी कर फोन पर दिए गए तलाक को मान्यता दे दी है.

अखिलेश के बाद शिवपाल ने भी उतारे अपने प्रत्याशी, अरुणाचल प्रदेश के सीएम समेत पांच विधायक सस्पेंड
(फोटो: द क्विंट)

हरियाणा के हथीन के एक मामले में देवबंदी उलमा ने फतवा जारी किया है. फतवे में कहा गया है कि इस्लामी शरीयत कानून के तहत तलाक के समय औरत का हाजिर होना जरूरी नहीं है. अगर मर्द ने होश में तलाक दिया है तो वह तलाक माना जाएगा.

इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि खत, मेल या मैसेज में लिखा गया तीन बार तलाक भी मान्य है. इस तलाक को दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद ने भी जायज करार दिया है. लेकिन

हालांकि, फतवा जारी होने के बावजूद मेव मुस्लिम पंचायत इस मुद्दे पर 29 दिसंबर को एक बड़ी पंचायत में फैसला करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. अरुणाचल प्रदेश के सीएम समेत 7 विधायक पार्टी से सस्पेंड

अरुणाचल प्रदेश की पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने गुरुवार रात मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप मुख्यमंत्री चोवना मेन समेत सात विधायकों को सस्पेंड कर दिया है. इन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.

अखिलेश के बाद शिवपाल ने भी उतारे अपने प्रत्याशी, अरुणाचल प्रदेश के सीएम समेत पांच विधायक सस्पेंड
(फोटो: IANS)

एक साल तक पार्टी में चले मतभेदों के बाद एक बार फिर सियासी विवाद शुरु हो गया है. राज्य में सियासी घमासान को लेकर पहले भी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा चुका है. उसके बाद पार्टी द्वारा बहुमत साबित करने पर सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति शासन हटा दिया था और विधायकों ने पेमा खांडू को अपना मुख्यमंत्री चुना था. 9 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल ने खुदकुशी कर ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. बैन करेंसी मिलने पर नहीं होगी जेल

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस मामले में सजा को लेकर अध्यादेश को स्वीकृति दी थी. कहा गया था कि 31 मार्च के बाद जिनके पास पुराने नोट पाए जाएंगे उन्हें 4 साल तक की जेल हो सकती है.

अखिलेश के बाद शिवपाल ने भी उतारे अपने प्रत्याशी, अरुणाचल प्रदेश के सीएम समेत पांच विधायक सस्पेंड
(फोटो: रॉयटर्स)

लेकिन अब जिनके पास 10 से अधिक पुराने नोट मिलेंगे उन पर सिर्फ 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. इस मामले में जेल नहीं होगी. इसके साथ ही बंद किए गए पुराने बड़े नोटों को भारतीय रिजर्व बैंक में 31 मार्च 2017 तक जमा किया जा सकेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×