ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः योगी से मिलेंगे US कंपनियों के प्रतिनिधि, हटेगी खनन से रोक

पढ़िए यूपी की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

योगी से मिलेंगे अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधि

अमेरिकी कंपनियां यूपी में निवेश के अवसरों की तलाश में हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को 26 बड़ी अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधि मुलाकात करेंगे. इसमें फेसबुक, एडोब, कोका-कोला, मास्टरकार्ड, उबर, हनीवेल, पीएंडजी, ओरैकल एंड जीई हेल्थ जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि भी होंगे. राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि वाइब्रेंट गुजरात की तर्ज पर ही 'यूएस इन यूपी' टैगलाइन है.

उन्होंने बताया कि अमेरिका-भारत स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के तहत अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल लखनऊ आएगा. फोरम के मुताबिक, वह अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय कारोबार को आगे बढ़ाना उसका महत्वपूर्ण लक्ष्य है.

इनपुटः भाषा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्द हटेगी खनन से रोक, घटेंगे गिट्टी और बालू के दाम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महोबा में कहा कि बहुत जल्द खनन पर लगी रोक हटेगी. रोक हटने के बाद से ही प्रदेश में गिट्टी और बालू के दाम कम होंगे. उन्होंने कहा कि कहा महोबा से गिट्टी न मिले, तो लोगों को मकान न मिलें. पूर्व सरकार में खनन में माफिया का राज चलता था. अब हमने बहुत जल्द खनन पर लगी रोक हटाने का निर्णय लिया है.

सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड में ज्यादा से ज्यादा गोशाला बनेंगी. योजनाओं में धन की कमी नहीं होगी. यहां के नौजवान और किसान रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा.

इनपुटः दैनिक जागरण

आगरा एक्सप्रेस-वे पर दिखेगा लड़ाकू विमान‌ का रफ्तार

एयरफोर्स के 17 लड़ाकू विमान मंगलवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ऑपरेशनल एक्सरसाइज करेंगे. एयरफोर्स के इस अभ्यास के लिए एक्सप्रेस-वे पर सोमवार से आगरा और लखनऊ से ही ट्रैफिक रोक दिया जाएगा. यह रोक मंगलवार दोपहर दो बजे रहेगा. सभी लड़ाकू विमान एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग व टेक ऑफ कर वायुसेना की ताकत का एहसास कराएंगे. उन्नाव के पास बांगरमऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे पर ऑपरेशनल एक्सरसाइज करेंगे.

इनपुटः अमर उजाला

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी ताजमहल के सामने फोटो खिचवाएं: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी ताजमहल के सामने अपनी फोटो खिंचवाएं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले इतिहास बदलना चाहते हैं, लेकिन बदल नहीं पाएंगे.

मेरठ में अखिलेश ने कहा कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति ने भी आगरा आकर ताजमहल के सामने फोटो खिंचवाई. ताजमहल विश्व धरोहर है, लेकिन इससे सिर्फ बीजेपी को चिढ़ है.

सुना है सीएम 26 अक्टूबर को आगरा जा रहे हैं. ऐसे में कितना अच्छा होगा कि वो ताजमहल के सामने अपनी फोटो खिंचवाएं. दुनिया देखेगी और सबसे ज्यादा खुश सपा को होगी, क्योंकि हमें ताज से सबसे ज्यादा लगाव है.

रेलमंत्री ने मथुरा में यात्रियों से लिया फीडबैक

रेलमंत्री पीयूष गोयल रविवार को मथुरा स्टेशन पर अचानक ट्रेन का निरीक्षण करने पहुंच गए. रेलमंत्री कोटा-जनशताब्दी एक्सप्रेस के जनरल कोच में जाकर यात्रियों से फीडबैक लिया. रेलमंत्री ने यात्रियों से उनकी समस्याएं पूछीं और इसके बाद अफसरों को कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अफसर यात्रियों की सोच रखकर समस्याओं का समाधान करें.

रेलमंत्री गोयल गोयल निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली से कोटा किसी जा रहे थे. उन्होंने स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद जनरल कोच में चले गये और निरीक्षण करने लगे. इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म नंबर दो और तीन का भी निरीक्षण किया.

इनपुटः हिन्दुस्तान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×