ADVERTISEMENTREMOVE AD

QS Rankings: 8 साल बाद टॉप 150 में कोई भारतीय संस्थान, MIT पहले पायदान पर

QS World University Ranking: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस 70 स्थान की बड़ी गिरावट के साथ 225वें स्थान पर पहुंच गया.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World Ranking) ने मंगलवार यानी 27 जून को दुनिया भर की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी कर दी है और इसके टॉप 150 संस्थानों में भारत का इलकौता संस्थान आईआईटी बॉम्बे 149वें नंबर पर है. IIT बॉम्बे की QS वर्ल्ड रैंकिंग में ये अब तक की सबसे अच्छी रैंक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले 8 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी भारतीय शिक्षण संस्थान ने उच्च शिक्षा में टॉप 150 की रैंक में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले 2016 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर ने 147वां स्थान हासिल किया था.

IIT बॉम्बे की रैंकिंग में सुधार

इस बार IIT बॉम्बे की रैंकिंग में 23 पायदान का सुधार हुआ है, और ये दुनिया भर में 149वें नंबर पर आई है. हालांकि, दूसरी तरफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की रैंकिंग में 70 स्थान की बड़ी गिरावट देखने को मिली. ये 155वें से 225वें स्थान पर पहुंच गया. पिछले साल ये भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान हुआ करता था, लेकिन इस साल तीसरा सर्वश्रेष्ठ है.

इसके साथ ही IIT दिल्ली की रैंक 174वें स्थान से 197वें नंबर पर पहुंच गई, IIT कानपुर 264 से गिरकर 278 पर आ गया और IIT मद्रास की रैंक 250 से 258वें नंबर पर आ गई.

भारत के टॉप 10 उच्च शिक्षण संस्थान

यूके स्थित रैंकिंग एजेंसी, क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स (Quacquarelli Symonds) ने रैंकिंग में उतार-चढ़ाव के लिए मूल्यांकन मापदंडों में संशोधन को जिम्मेदार बताया है. इसने तीन नए इंडिकेटर- स्थिरता, रोजगार परिणाम और अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क जोड़े हैं और प्रत्येक को 5 प्रतिशत भार दिया गया है.

QS वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में टॉप 10 भारतीय संस्थान

  • 1. आईआईटी बॉम्बे- रैंक 149

  • 2. आईआईटी दिल्ली- रैंक 197

  • 3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस- रैंक 225

  • 4. आईआईटी खड़गपुर- रैंक 271

  • 5. आईआईटी कानपुर- रैंक 278

  • 6. आईआईटी मद्रास- रैंक 285

  • 7. आईआईटी गुवाहाटी- रैंक 364

  • 8. आईआईटी रूड़की- रैंक 369

  • 9. दिल्ली यूनिवर्सिटी- रैंक 407

  • 10. अन्ना यूनिवर्सिटी- 427

0

Massachusetts Institute दुनिया भर में टॉप पर

दुनिया भर के टॉप संस्थानों की बात करें तो अमेरिका का Massachusetts Institute पहले पायदान पर है, इसके अलावा ब्रिटेन के कैंब्रिज और ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. अमेरिका की हारवर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी चौथे और पांचवे नंबर पर है.

इस साल भारत के 45 संस्थानों को रैंकिंग में जगह मिली है, ये दुनिया भर में सातवें और एशिया में तीसरे नंबर पर है. जापान (52 विश्वविद्यालय) और चीन (71 विश्वविद्यालय) के बाद एशिया में टॉप 2 में है.

दुनिया के शीर्ष 500 विश्वविद्यालयों में भारत की दो यूनिवर्सिटी, दिल्ली विश्वविद्यालय (407वें स्थान पर) और अन्ना विश्वविद्यालय (427वें स्थान पर) ने भी अपनी जगह बनाई है.

इस साल चार नए भारतीय विश्वविद्यालयों- पेट्रोलियम और ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय (UPES), चितकारा विश्वविद्यालय, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय और भारतीय सांख्यिकी संस्थान को इस साल रैंकिग में जगह मिली है.

एशिया में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) टॉप 10 में शामिल होने वाला पहला एशियाई विश्वविद्यालय बन गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×