ADVERTISEMENTREMOVE AD

QS World University Ranking: IISc, IIT का कद बढ़ा, JNU-DU-Jamia की रैंकिंग फिसली

QS Ranking 2023: IISc - बैंगलुरु के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस ने 31वीं रैंक प्राप्त की है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

QS रैंकिंग (QS World Ranking 2023) के मुताबिक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) जैसे भारत के प्रमुख विश्वविद्यालयों ने दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में अपना स्थान बनाए रखा है.

बैंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) और कई IITs संस्थानों की रैंकिंग में अच्छा सुधार आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्लोबल हायर एजुकेशन के नए एडिशन यानि क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) (QS विश्वभर की यूनिवर्सिटी के प्रदर्शन को आंकता है और उसे रैंक करता है) उसके अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय रैंकिंग 521-530 के बीच है. वहीं जेएनयू की रैंकिंग 601-650 के बीच है. जबकि जामिया मिलिया इस्लामिया अब 801-1000 श्रेणी के बीच है.

हालांकि, QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के टॉप 200 विश्वविद्यालयों में बेंगलुरु का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) सबसे तेजी से उभरता हुआ दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय है. जिसकी रैंकिन में 31 स्थान का सुधार हुआ है और इसे रैंक 155वीं रैंक हासिल हुई है.

इसके अलावा, चार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT) भी पिछले एडिशन की तुलना में उच्च रैंक पर आने वाली श्रेणी में शामिल हुए हैं.

  • IIT बॉम्बे - 172वीं रैंक

  • IIT दिल्ली 174वीं रैंक (रैंकिंग में सुधार)

  • IIT कानपुर 264वीं रैंक (रैंकिंग में सुधार)

  • IIT रुड़की 369वीं रैंक (रैंकिंग में सुधार)

  • IIT गुवाहाटी 396वीं रैंक (रैंकिंग में सुधार)

बता दें कि भारत की आईआईटी ने इस रैंकिंग में सुधार किया है, लेकिन जेएनयू, दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया इस्लामिया की रैंकिंग में सुधार नहीं हुआ बल्कि इनकी रैंकिंग पिछले एडिशन की तुलना में फिसली है.

पिछले साल, दिल्ली यूनिवर्सिटी की रैंक 501-510 के बीच थी जो अब 521-530 के बीच आ गई है. जेएनयू की रैंकिंग 561-570 वर्ग के बीच थी जो अब फिसल कर 601-650 के बीच आ गई है. वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया की रैंकिंग पिछले साल 751-800 के बीच थी जो अब 800-1000 के बीच आ गई है.

इसके अलावा हैदराबाद यूनिवर्सिटी की रैंकिंग 651-700 के बीच थी जो अब 751-800 के बीच है. वहीं जादवपुर यूनिवर्सिटी (651-700 से 701-750के बीच) और IIT भुवनेश्वर (701-750 से 801-1000 के बीच).

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×