द क्विंट की साहसी, सच्चे और स्वतंत्र पत्रकारिता पर एक और मुहर लगी है. vdonxt अवॉर्ड्स 2020 में द क्विंट ने न्यूज एंड फीचर्स कैटेगरी में दो अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. ये अवॉर्ड क्विंट के एग्जीक्यूटिव एडिटर नीरज गुप्ता और सीनियर प्रोड्यूसर वत्सला गुप्ता को मिला है.
पेलेट गन पीड़िता की कहानी दिखाने पर सिल्वर अवॉर्ड
वत्सला सिंह को उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘सबसे छोटी पेलेट गन पीड़िता की मां का सवाल-‘क्या वो आतंकवादी है?’’ के लिए न्यूज एंड फीचर्स कैटेगरी में सिल्वर अवॉर्ड मिला है. इस डॉक्यूमेंट्री में वत्सला सिंह ने जम्मू-कश्मीर की सबसे छोटी पेलेट गन पीड़िता, 20 महीने की हिबा की पीड़ा दिखाने की कोशिश की थी. 25 नवंबर 2018 को हिबा सुरक्षा बल की पेलेट गन का शिकार हो गई थी, जिसके कारण उसके दाहिनी आंख के कोर्निया में छेद हो गया.
आप ये वीडियो यहां देख सकते हैं-
‘न्यूटन वाले गांव’ को मिला ब्रॉन्ज अवॉर्ड
नीरज गुप्ता को छत्तीसगढ़ चुनाव के दौरान उनकी रिपोर्ट ‘छत्तीसगढ़ चुनाव: बस्तर में बेहाल है ‘न्यूटन वालों’ का गांव’ के लिए न्यूज एंड फीचर्स कैटेगरी में ब्रॉन्ज अवॉर्ड मिला है. इस रिपोर्ट में नीरज गुप्ता ने दिखाया था कि 'न्यूटन' फिल्म के बावजूद, छत्तीसगढ़ के कोंगरा गांव में हालात नहीं बदले. फिल्म बनने के बाद लोगों को ऐसा लगा था कि कम से कम बुनियादी सुविधाएं तो मयस्सर होंगी, लेकिन हालत ये है कि पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा भी गांववालों को नहीं मिल सकीं.
आप ये वीडियो यहां देख सकते हैं-
न्यूज एंड फीचर्स कैटेगरी में ब्रॉन्ज अवॉर्ड क्विंट के साथ-साथ India Times को मिला है. India Times को उनकी रिपोर्ट Can India Tackle Its Water Crisis? के लिए ये अवॉर्ड मिला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)