ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुतुब मीनार में नहीं होगी खुदाई, केंद्र ने कहा- ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया

Gyanvapi Masjid के बाद Qutub Minar पर विवाद: इसे कुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाया या चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने रविवार, 22 मई को उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिनमें दावा किया जा रहा था कि दिल्ली के कुतुब मीनार (Qutub Minar) में खुदाई की जा सकती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में चल रहे विवाद के बीच इससे पहले मीडिया में सूत्रों के हवाले से यह खबर चलायी जा रही थी कि संस्कृति मंत्रालय के निर्देश पर कुतुब मीनार के दक्षिण में स्थित मस्जिद से 15 मीटर की दूरी पर खुदाई शुरू की जा सकती है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को खुदाई शुरू करना था और संस्कृति मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी. हालांकि न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है.

ज्ञानवापी के बाद कुतुब मीनार पर विवाद: इसे कुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाया या चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद, आगरा के ताजमहल और मथुरा के शाही ईदगाह मस्जिद की तरह ही दक्षिणपंथियों ने कुतुब मीनार के धार्मिक चरित्र को निशाना बनाया है. दावा किया जा रहा है कि कुतुब मीनार को दरअसल कुतुबुद्दीन ऐबक ने चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बनाया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कल्चर सेक्रेटरी गोविंद मोहन ने शनिवार, 21 मई को कुतुब मीनार का दौरा किया था.

मालूम हो कि दिल्ली की एक अदालत ने पिछले महीने ASI को अगले निर्देश तक कुतुब मीनार परिसर से भगवान गणेश की दो मूर्तियों को नहीं हटाने का निर्देश दिया था.

अदालत ने जैन देवता तीर्थंकर ऋषभ देव की ओर से वकील हरि शंकर जैन द्वारा दायर एक केस पर यह आदेश पारित किया. इसमें याचिकाकर्ता ने दावा किया गया था कि कुतुबदीन ऐबक ने 27 मंदिरों को आंशिक रूप से तोड़ा और उसी के मलबे से उसने कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद बनवाया.

वकील ने दावा किया है कि कुतुब मीनार के परिसर में अनादि काल से भगवान गणेश की दो मूर्तियां हैं.

विष्णु शंकर जैन नाम के शख्स ने भी दिल्ली की साकेत कोर्ट में एक याचिका दायर कर कुतुब मीनार के परिसर में हिंदू देवताओं की मूर्तियों को फिर से स्थापित करने और वहां पर पूजा-पाठ करने के की अनुमति देने की मांग की है. इस मामले की सुनवाई 24 मई को होगी. कोर्ट ने केंद्र और एएसआई से मा में जवाब दाखिल करने को कहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×