ADVERTISEMENTREMOVE AD

राबड़ी ने मायके भेजा बहू का सामान,चंद्रिका राय ने दर्ज कराई शिकायत

राबड़ी देवी ने मायके भेजा बहू का सामान

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार की सियासत के दो बड़े परिवार लालू प्रसाद यादव और चंद्रिका राय के बीच तनाव और बढ़ गया है. अब परिवारों के तनावपूर्ण संबंधों का मामला एक बार फिर सड़कों पर आ गया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने आवास से दो वाहनों से अपनी बहू ऐश्वर्या का सामान चंद्रिका राय के घर भेज दिया. उधर, ऐश्वर्या राय के पिता ने उन सामानों को लेने से इंकार कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सामान लदे दो पिकअप वैन पटना स्थित चंद्रिका राय के आवास के बाहर गुरुवार की रात से खड़े हैं. जबकि चंद्रिका राय ने यह समान लेने से इनकार कर दिया है और साजिश रचने का आरोप लगाया है.

बगैर सूचना भेजा गया सामान- राय

आरजेडी विधायक और ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने शुक्रवार को कहा कि बगैर सूचना कमरे का ताला तोड़ इस तरह जबरन सामान भेजना गलत है. देर रात सामान को सुरक्षाकर्मियों से यह कहते हुए भेज दिया कि किसी तरह जबरन सामान देकर ही आना.

0

कानूनी तरीके से भेजना चाहिए सामान- राय

चंद्रिका राय ने कहा कि इस सामान में क्या है, कौन जानता है. कहीं फंसाने के लिए कोई आपत्तिजनक सामान हो. सामान भेजना ही था तो पहले सूचना देनी थी, दंडाधिकारी की मौजूदगी में समान की सूची बनती और कानूनी तरीके से भेजी जाती तो और बात थी.

चंद्रिका राय ने शास्त्रीनगर पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. राबड़ी देवी के परिजनों का कहना है कि ऐश्वर्या के परिवार द्वारा सामान की मांग की गई थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्राइवर ने कहा- हम यहां आकर फंस गए

सामान लदे दोनों पिकअप वैन चंद्रिका राय के आवास के बाहर खड़े हैं. वैन के चालाकों ने बताया कि उन्हें गुरुवार की शाम मीठापुर सब्जी मार्केट से लालू प्रसाद आवास बुलाया गया था. उस समय कहा गया था कि कुछ सामान भेजना है. सामान लादकर यहां भेज दिया गया है. अब यहां आकर फंस गए हैं. अब इन सामानों को लेकर कहां जाएंगे.

कुछ दिन पूर्व ऐश्वर्या ने अपनी सास सहित अन्य परिजनों के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. गौरतलब है कि लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप और ऐश्वर्या का विवाह पिछले वर्ष हुआ था, इसके कुछ ही दिनों के बाद तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी पटना की एक अदालत में दाखिल की है.

इनपुटः आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×