राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को बुधवार, 25 जनवरी को लंदन में इंडिया यूके अचीवर्स ऑनर्स में 'आउटस्टैंडिंग अचीवर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राघव चड्ढा को सरकार और राजनीति श्रेणी में 'आउटस्टैंडिंग अचीवर' चुना गया है.
यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो "उत्कृष्टता दिखाते हैं कि कैसे लोकतंत्र और न्याय का अनुभव किया जाता है और लोगों और समाज की भलाई के लिए सामाजिक समस्याओं को कैसे चुनौती दी जाती है."
यह अवार्ड मिलने के बाद राघव चड्ढा ने यह आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को समर्पित कर दिया.
अवार्ड मिलने के बाद अपनी स्पीच शुरू करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि, "यह मुझे ऐसे लगता है जैसे मैं ऑस्कर जीतने के बेहद करीब हूं, वह दिन दूर नहीं जब मेरी फील्ड (राजनीती) से जुड़े लोग जनता के बीच बेहतरीन एक्टिंग करने के लिए ऑस्कर्स में नॉमिनेट होना शुरू हो जाएंगे."
उन्होंने आगे कहा कि, "सबसे पहले मुझे लगता है यह अवार्ड किसी एक व्यक्ति का अचीवमेंट नहीं है. हालांकि यह एक साधारण बैकग्राउंड से आने वाले एक साधारण मिडिल क्लास लड़के द्वारा रिसीव किया जा रहा है."
"यह अवार्ड मैं अपने संस्थान, अपनी पार्टी- आम आदमी पार्टी और अपने नेता, अपने गुरु अरविन्द केजरीवाल को समर्पित करता हूं."राघव चड्ढा
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राघव चड्डा ने कहा कि. "इसके साथ ही यह अवार्ड पार्टी के उन हजारों हजार जमीनी कार्यकर्ताओं को उनके काम के लिए समर्पित करता हूं, जो जमीनी स्तर से जुड़े होकर बिना नाम और पहचान के देश के लिए काम करते हैं."
इंडिया यूके अचीवर्स ऑनर्स भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षों के अवसर पर यूनाइटेड किंगडम में अध्ययन करने वाले भारतीयों की शैक्षिक और व्यावसायिक उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए दिया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)