ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल का शाह पर शायराना कमेंट, कहा- सब को मालूम है ‘सीमा’ की हकीकत

राहुल गांधी ने अमित शाह के एक बयान पर शायराना अंदाज में करारा व्यंग किया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमित शाह के एक बयान पर शायराना अंदाज में करारा व्यंग किया है. बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने भारत की रक्षा नीति की दुनियाभर में हो रही वाहवाही के कसीदे पढ़े थे. इस पर राहुल गांधी ने शाह को घेरते हुए ट्वीट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय गृह मंत्री ने 8 जून को कहा कि-

भारत की रक्षा नीति को दुनियाभर के देशों ने माना है. पूरा विश्व मानता है कि अमेरिका और इजराइल के बाद अपने देश की सीमा की सुरक्षा करने वाला देश भारत है.
अमित शाह, केंद्रीय गृह  मंत्री

अमित शाह के इस बयान पर तंज करते हुए लिख दिया-

सब को मालूम है ‘सीमा’ की हकीकत लेकिन, दिल के खुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख्याल अच्छा है
राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

गालिब का शेर है- “हम को मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन, दिल के खुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है” राहुल ने इसी शेर को घुमा कर अमित शाह पर पलटवार कर दिया.

इसके पहले भी राहुल गांधी चीनी सीमा पर हो रही गतिविधि को लेकर सरकार के सामने सवाल खड़े करते रहे हैं. जब भारत चीन सीमा पर तनातनी थी तो राहुल ने सरकार से पूछा था कि ‘क्या सरकार इस बात की पुष्टि कर सकती है कि भारत में कोई चीनी सैनिक नहीं घुसा?’

तनाव कम करने के लिए कोशिशें जारी

भारत और चीन के बीच पिछले कुछ दिनों में बढ़े तनाव को कम करने के लिए शनिवार को सैन्य अधिकारियों की मीटिंग हुई. विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों देश सीमा पर द्विपक्षीय समझौतों के जरिए शांतिपूर्ण ढंग से विवाद का हल निकालने पर सहमत हैं. यह मीटिंग चुशुल-मोल्डो इलाके में चीन की क्षेत्र में हुई.

विदेश मंत्रालय ने कहा- ‘दोनों पक्ष स्थिति को ठीक करने और बॉर्डर के इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सैन्य और कूटनीतिक कार्रवाई जारी रखेंगे. दोनों देशों के आपसी संबंधों का यह 70वां साल है. दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि जल्द ही एक प्रस्ताव लाया जाएगा, जिससे दोनों देशों के संबंधों में विकास हो सके.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×