ADVERTISEMENT

राहुल गांधी के 'फर्जी' वीडियो पर बवाल, जयपुर में BJP नेताओं और न्यूज एंकर पर FIR

इस मामले में IPC की धारा 504, 505, 153A, 295A, 120B के तहत केस दर्ज हुआ है.

Published
भारत
1 min read
राहुल गांधी के 'फर्जी' वीडियो पर बवाल, जयपुर में BJP नेताओं और न्यूज एंकर पर FIR
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'फर्जी' वीडियो का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वायनाड वाले बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर पेश करने के मामले में जयपुर के बनीपार्क थाने में FIR दर्ज करवाई गई है. FIR में बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore), Zee TV के एंकर रोहित रंजन (Rohit Ranjan), मेजर सुरेन्द्र पूनियां और उत्तर प्रदेश की विधायक कमलेश सैनी का नाम शामिल है. इन सभी के खिलाफ IPC की धारा 504, 505, 153A, 295A, 120B के तहत केस दर्ज हुआ है.

ADVERTISEMENT

FIR में क्या है आरोप?

FIR के मुताबिक शिकायतकर्ता राम सिंह कस्वां का आरोप है कि Zee TV के एंकर रोहित रंजन ने जानबूझकर आमजन को भड़काने और धार्मिक भवानाएं आहत करने के उद्देश्य से राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है.

बनीपार्क निवासी रामसिंह कस्वां ने बनीपार्क थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि एक जुलाई को रात नौ बजे Zee TV पर DNA प्रोग्राम में राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के संदर्भ में दिए गए बयान को एडिट किया गया. उस बयान को गलत तरीके से उदयपुर की घटना से जोड़ दिया. इससे आमजन की धार्मिक भावनाएं आहत होने और लोकशांति भंग होने की संभावना बन गई.

इसके साथ ही बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मेजर सुरेन्द्र पूनियां, विधायक कमलेश सैनी सहित अन्य लोगों पर राजनीतिक लाभ के लिए झूठ फैलाने का आरोप भी लगाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×